विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2020

Coronavirus से लड़ाई के लिए बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ने दिए इतने रुपये दान, कोच पुलेला गोपीचंद भी आए सामने..

कोरोनावायरस (Coronavirus ) के खिलाफ लड़ाई में मदद का हाथ बढ़ाने के लिए अब बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap) आगे गए हैं. पारुपल्ली कश्यप ने भी तेलंगना मुख्यमंत्री सहायता कोष में 3 लाख रुपये का दान दिया है.

Coronavirus से लड़ाई के लिए बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ने दिए इतने रुपये दान, कोच पुलेला गोपीचंद भी आए सामने..
बैडमिंडन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ने भी की आर्थिक सहायता
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बैडमिंडन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप 3 लाख रुपये दान में दिए
कोच पुलेला गोपीचंद ने 26 लाख का दिया दान
पीवी सिंधु ने 10 लाख रुपये दान में देने का किया है ऐलान

कोरोनावायरस (Coronavirus ) के खिलाफ लड़ाई में मदद का हाथ बढ़ाने के लिए अब बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap) आगे गए हैं. पारुपल्ली कश्यप ने भी तेलंगना मुख्यमंत्री सहायता कोष में 3 लाख रुपये का दान दिया है. पी. कश्यप ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. अपने ट्वीट में कश्यप ने मेडिकल स्टाफ और उन सभी लोगों का शुक्रिया भी किया है जो इस लड़ाई में आगे रहकर हमारी मदद कर रहे हैं. बता दें कि पीएम मोदी ने देशवासियों ने आर्थिक मदद करने की अपील की थी. जिसके बाद नामी हस्ती आगे आकर दान करते नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि पारुपल्ली कश्यप की शादी बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल से 16 दिसंबर 2018 को हुई थी. बता दें कि बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (Pv Sindhu) ने कोरोना से संक्रमित लोगों की सहायता से लिए 10 लाख रुपये दान देने का फैसला किया है. इसके साथ-साथ पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और मौजूदा कोच पुलेला गोपीचंद (Pullela Gopichand) ने 26 लाख रुपये दान किए हैं इन सबके अलावा भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने 51 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया है तो वहीं सुरेश रैना ने 52 लाख रुपये दान में दिए हैं. इसके अलावा कोहली, सचिन और रोहित शर्मा जैसे क्रिकेटरों ने भी आगे आकर इस विपदा में मदद के लिए हाख बढ़ाए हैं. भारत की स्‍टार महिला टेनिस प्‍लेयर सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने कोरोनावायरस के खिलाफ जंग (Coronavirus Pandemic) में 1.25 करोड़ रुपये जुटाए हैं. वह इस राशि को जरूरतमंद लोगों में बांटेंगी. सानिया का मानना है कि 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान इससे करीब एक लाख लोगों को मदद मिलेगी.

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मरीजों की संख्या 4421 हो गई है, जबकि अभी तक 114 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 326 लोगों का उपचार हो चुका है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो पांच मौत  और 354 नए मरीज सामने आए हैं.

सोमवार शाम तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण के सर्वाधिक 704 नये मामले सामने आने थे. इसके साथ ही कोविड-19 से प्रभावित लोगों की संख्या 4,281 हो गई थी, जबकि मृतकों की संख्या 111 पर पहुंच गई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com