
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मराठा मंदिर पर अभी बरकरार है डीडीएलजे
शोले का हरेक कैरेक्टर आज भी है ताजा
अब तो सिर्फ वीकेंड की बात होती है
दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे: यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा हफ्तों तक चलने वाली फिल्म है. दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे 20 अक्टूबर, 1995 में रिलीज हुई थी, और आज भी यह मुंबई के मराठा मंदिर में चल रही है. इसे रिलीज हुए एक 1,000 से ज्यादा हफ्ते हो गए हैं.

शोले: जय, वीरू, ठाकुर, कालिया, सांबा, बसंती, धन्नो और गब्बर जैसे यादगार किरदार देने वाली यह फिल्म 15 अगस्त, 1975 को रिलीज हुई थी. ये फिल्म मुंबई के मिनर्वा थिएटर में पांच साल तक चली थी, लगभग 286 हफ्ते तक इसने दर्शकों का मनोरंजन किया.

मुगल-ए-आजम: दिलीप कुमार, मधुबाला और पृथ्वीराज कपूर की ये शानदार फिल्म अपने समय की सबसे महंगी फिल्मों में से थी. इसने सिनेमाघरों में लगभग 150 हफ्ते पूरे किए. दिलीप और मधुबाला की कैमिस्ट्री, अपने संगीत और भव्य सेट्स की वजह से फिल्म ने खूब धमाल मचाया.

बरसात: फिल्म 21 अप्रैल, 1949 में रिलीज हुई, राज कपूर की पहली सुपरहिट फिल्म थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 हफ्ते पूरे किए थे. कहा जाता है कि इस फिल्म की सफलता के बाद राज कपूर ने आर.के. स्टूडियो खरीद लिया था. इसी फिल्म के पोस्टर से आर.के स्टूडियोज का लोगो लिया गया.

मैंने प्यार किया: फिल्म 29 दिसंबर, 1989 को रिलीज हुई थी. इसके शुरू में सिर्फ 29 प्रिंट रिलीज किए गए थे. इस फिल्म के साथ सलमान खान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म लगभग 50 हफ्तों तक सिनेमाघरों में चली.

राजा हिंदुस्तानी: आमिर खान और करिश्मा कपूर की ‘जब जब फूल खिले’ का रीमेक यह फिल्म 15 नवंबर, 1996 को रिलीज हुई थी. फिल्म का गाना परदेसी परदेसी सुपरहिट हो गया था, और फिल्म का कामयाबी में इसका काफी बड़ा हाथ रहा था.

कहो न प्यार है: हृतिक रोशन की ये डेब्यू फिल्म 14 जनवरी, 2000 में रिलीज हुई थी. फिल्म में हृतिक का स्टाइल, डांस और एक्शन सब दर्शकों को खूब भाया, और उन्हें एक नया सुपरस्टार मिला. फिल्म लगभग एक साल तक विभिन्न सिनेमाघरों में चली.
क्लिक करें: आजादी@70 पर हमारी खास पेशकश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं