विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2015

साल के अंत तक Yamaha लॉन्च करेगी ये तीन शानदार बाइक

साल के अंत तक Yamaha लॉन्च करेगी ये तीन शानदार बाइक
नई दिल्ली: बाइक बनाने वाली कंपनी Yamaha भारत में टू-व्हीलर बाज़ार को लेकर काफी गंभीर है। Yamaha को इस बाज़ार में Hero, Honda और Bajaj से कड़ी टक्कर मिलती रही है। ऐसे में कंपनी कई नए प्रोडक्ट्स पर काम कर रही है। भारत में फिलहाल Yamaha तीन नई बाइक लाने करने की तैयारी में जिसे साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। आइए नज़र डालते हैं इन तीन नई बाइक्स की खासियतों पर।

1. Yamaha Nozza Grande 125cc Scooter
इंजन: 125cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड
पावर: 11 बीएचपी
लॉन्च का समय: 7 मई 2015
अनुमानित कीमत: 70 हजार रुपये

2. Yamaha YZF-R25
इंजन: 250cc, लिक्विड कूल्ड, टू सिलिंडर, 4 स्ट्रोक
पावर: 35 बीएचपी, 22.1Nm
लॉन्च का समय: 2015 की पहली तिमाही.
अनुमानित कीमत: 2 लाख रुपये से 2.5 लाख रुपये तक
बाजार में मुकाबला: KTM RC390 Duke, Kawasaki Ninja 300, KTM 390 Duke


3. Yamaha R15 V 3.0
इंजन: 150cc, सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, 4 स्ट्रोक
पावर: 18 बीएचपी, 15Nm
लॉन्च होने का समय: 2015 की पहली तिमाही.
अनुमानित कीमत: 1 लाख रुपये से 1.2 लाख रुपये तक.
बाजार में मुकाबला: Bajaj Pulser 200SS, Hero Karizma ZMR

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यामहा, यामहा की तीन बाइक, Yamaha, Yamaha Bike
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com