विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2015

इस साल होंडा ला रही है ये 8 शानदार बाइक, जानिए इसकी खासियत

इस साल होंडा ला रही है ये 8 शानदार बाइक, जानिए इसकी खासियत
नई दिल्ली: टू-व्हीलर मार्केट में होंडा ने अच्छा नाम बना लिया है। ऐसे में बाजार में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए कंपनी लगातार नए प्रोडक्ट्स पर काम कर रही है। इस साल भी होंडा ने कई नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। आइए, नजर डालते हैं इस साल लॉन्च होने वाली होंडा की बाइक्स पर और जानते हैं कि क्या खास है इन बाइक्स में।

1. होंडा CB300F
इंजन: 286cc, सिंगल सिलिंडर
पावर: 30 बीएचपी, 27Nm
लॉन्च का समय: 2015 में
अनुमानित कीमत: 2.5 लाख रुपये
बाजार में मुकाबला: कावासाकी Z250

2. होंडा CB500F
इंजन: 471cc लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन
पावर: 47 बीएचपी, 43Nm
लॉन्च होने का समय: 2015 में
अनुमानित कीमत: 5 लाख रुपये
बाजार में मुकाबला: Kawasaki ER6N, Kawasaki Ninja 650R

3. होंडा CB500X
इंजन: 471cc, लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन
पावर: 47 बीएचपी, 43 Nm
लॉन्च होने का समय: 2015 के मध्य तक
बाजार में मुकाबला: Kawasaki Ninja 650R

4. होंडा CBR300R
इंजन: 286cc, सिंगल सिलिंडर
पावर: 30 बीएचपी, 27Nm
लॉन्च होने का समय: 2015 में.
अनुमानित कीमत: 2.5 लाख से 2.8 लाख रुपये के बीच
बाजार में मुकाबला: KTM RC 390, Kawasaki Ninja 300, Hyosung GT, Bajaj Pulsar 400SS, Benelli BN300.

5. होंडा CBR500R
इंजन: 500cc, ट्विन सिलिंडर
पावर: 46 बीएचपी, 43Nm
लॉन्च का समय: 2015 के मध्य तक
अनुमानित कीमत: करीब 5 लाख रुपये
बाजार में मुकाबला: Kawasaki Ninja 650R

6. होंडा CBR650F
इंजन: 649cc, इन-लाइन फोर सिलिंडर
पावर: 87 बीएचपी
लॉन्च की तारीख: 2015 में.
अनुमानित कीमत: 7 लाख रुपये से 8 लाख रुपये.
बाजार में मुकाबला: Kawasaki Ninja 650R, Benelli BN600, Kawasaki ER6N, Hyosung GT 650

7. होंडा Lead 125 सीसी
इंजन: 125cc, सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड
पावर: 11.33 बीएचपी
लॉन्च का समय: 2015 में
अनुमानित कीमत: 65 हजार रुपये से 70 हजार रुपये तक

8. होंडा PCX 150
इंजन: 153 सीसी, सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक, SOHC, लिक्विड कूल्ड
पावर: 13.4 बीएचपी, 14Nm
लॉन्च का समय: 2015 में
अनुमानित कीमत: 75 हजार रुपये.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टू-व्हीलर, होंडा, नई बाइक, लॉन्च, Two Wheeler, Honda, New Bike, Launch
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com