नई दिल्ली:
स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) के बढ़ते बाज़ार के मद्देनजर कई कार कंपनियों ने इस सेगमेंट में अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं। भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाले SUV में से दो गाड़ियां देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी की होंगी तो बाकी Ford, Mahindra, Chevrolet और Hyundai की होंगी। हम आपको 12 लाख की कीमत तक की उन टॉप 5 SUV के बारे में बताते हैं, जो हर मामले में आपके लिए फिट बैठ सकती हैं।
1. Ford Ecosport
फिलहाल Ecosport भारत में Ford की टॉप सेलिंग मॉडल बनी हुई है। भारत में इस मिनी SUV की 3500 से 4500 यूनिट की बिक्री हर महीने हो रही है। ये गाड़ी तीन इंजन ऑप्शन 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल और 1.0 लीटर EcoBoost में उपलब्ध है।
परफॉर्मेंस और माइलेज :
1.5 लीटर पेट्रोल : 110.46 बीएचपी और 140Nm, 15.8 किलोमीटर प्रति लीटर
1.0 लीटर इकोबूस्ट : 123.28 बीएचपी और 170Nm, 18.88 किलोमीटर प्रति लीटर
1.5 लीटर डीजल : 89.75 बीएचपी और 204Nm, 22.7 किलोमीटर प्रति लीटर
प्राइस रेंज : 6.75 लाख से लेकर 10.24 लाख रुपये तक
2. Renault Duster
रेनो इंडिया ने पिछले महीने ही Duster के अपडेटेड वर्ज़न को बाजार में लॉन्च किया है। जिसमें केबिन के फीचर सहित एक्सेलेरेशन और टॉर्क में भी बदलाव किए गए हैं। Duster तीन इंजन ऑप्शन का साथ बाजार में उपलब्ध है। जिसमें 1.6 लीटर पेट्रोल (103 बीएचपी), 1.5 लीटर डीजल (84 बीएचपी) और 1.5 लीटर डीजल (108 बीएचपी) शामिल है।
परफॉर्मेंस और माइलेज:
1.6 लीटर पेट्रोल: 103 बीएचपी और 148Nm, 13.06 किलोमीटर प्रति लीटर.
1.5 लीटर डीजल: 84 बीएचपी और 200Nm, 19.87 किलोमीटर प्रति लीटर.
1.5 लीटर डीजल: 108 बीएचपी और 245Nm, 19.64 किलोमीटर प्रति लीटर.
प्राइस रेंज: 8.30 लाख से लेकर 13.55 लाख रुपये तक.
3. Mahindra Scorpio
साल 2002 में लॉन्च हुई ये कार आज भी लोगों द्वारा पसंद की जा रही है। हालांकि तब से इसकी स्टाइलिंग में भी कोई बदलाव नहीं किया गया, लेकिन साल 2006 में नए इंजन और साल 2008 में मामूली बदलाव देखने को मिले। लेकिन सितंबर 2014 में स्कॉर्पियो को नए प्लेटफॉर्म, चेसिस, ट्रांसमिशन, फीचर, इंटीरियर डिजाइन और बाहरी लुक में थोड़े बहुत बदलाव के बाद बाजार में उतारा गया। महिंद्रा की स्कॉर्पियो की हर महीने 4 हजार से 5 हजार यूनिट बिकती है।
परफॉरमेंस और माइलेज :
2.2 लीटर डीजल: 75 बीएचपी और 200Nm, 15.4 किलोमीटर प्रति लीटर
2.5 लीटर डीजल: 120 बीएचपी और 280Nm, 15 किलोमीटर प्रति लीटर
प्राइस रेंज: 8.70 लाख से लेकर 13.47 लाख रुपये तक
4. Mahindra Thar
Mahindra की Thar में भी कंपनी ने दमदार इंजन लगाया है। साथ ही इसमें 4 व्हील ड्राइव की सुविधा भी उपलब्ध है। इस गाड़ी में इंजन के दो ऑप्शन हैं, जिसमें 2.5 लीटर डीजल और 2.6 लीटर डीजल इंजन शामिल है। साथ ही गाड़ी में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगा हुआ है। हालांकि 2 व्हील या 4 व्हील ड्राइव वेरिएंट पर निर्भर करता है।
परफॉरमेंस और माइलेज
2.5 लीटर डीजल: 105 बीएचपी और 247Nm, 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर
2.6 लीटर डीजल: 63 बीएचपी और 182.5 Nm, 18.06 किलोमीटर प्रति लीटर
प्राइस रेंज : 5.04 लाख से लेकर 7.74 किलोमीटर प्रति लीटर
5. Tata Safari Storme
टाटा की इस मशहूर SUV में फिलहाल 2.2 लीटर VariCOR डीजल इंजन लगा हुआ है। सफारी 4x2 और 4x4 दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी ने हाल ही में Safari Storme का फेसलिफ्ट बाज़ार में लॉन्च किया है।
परफॉर्मेंस और माइलेज: 138.08 बीएचपी और 320Nm, 13.2 किलोमीटर प्रति लीटर
प्राइस रेंज : 9.99 लाख से 14.34 लाख रुपये तक...
1. Ford Ecosport
फिलहाल Ecosport भारत में Ford की टॉप सेलिंग मॉडल बनी हुई है। भारत में इस मिनी SUV की 3500 से 4500 यूनिट की बिक्री हर महीने हो रही है। ये गाड़ी तीन इंजन ऑप्शन 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल और 1.0 लीटर EcoBoost में उपलब्ध है।
परफॉर्मेंस और माइलेज :
1.5 लीटर पेट्रोल : 110.46 बीएचपी और 140Nm, 15.8 किलोमीटर प्रति लीटर
1.0 लीटर इकोबूस्ट : 123.28 बीएचपी और 170Nm, 18.88 किलोमीटर प्रति लीटर
1.5 लीटर डीजल : 89.75 बीएचपी और 204Nm, 22.7 किलोमीटर प्रति लीटर
प्राइस रेंज : 6.75 लाख से लेकर 10.24 लाख रुपये तक
2. Renault Duster
रेनो इंडिया ने पिछले महीने ही Duster के अपडेटेड वर्ज़न को बाजार में लॉन्च किया है। जिसमें केबिन के फीचर सहित एक्सेलेरेशन और टॉर्क में भी बदलाव किए गए हैं। Duster तीन इंजन ऑप्शन का साथ बाजार में उपलब्ध है। जिसमें 1.6 लीटर पेट्रोल (103 बीएचपी), 1.5 लीटर डीजल (84 बीएचपी) और 1.5 लीटर डीजल (108 बीएचपी) शामिल है।
परफॉर्मेंस और माइलेज:
1.6 लीटर पेट्रोल: 103 बीएचपी और 148Nm, 13.06 किलोमीटर प्रति लीटर.
1.5 लीटर डीजल: 84 बीएचपी और 200Nm, 19.87 किलोमीटर प्रति लीटर.
1.5 लीटर डीजल: 108 बीएचपी और 245Nm, 19.64 किलोमीटर प्रति लीटर.
प्राइस रेंज: 8.30 लाख से लेकर 13.55 लाख रुपये तक.
3. Mahindra Scorpio
साल 2002 में लॉन्च हुई ये कार आज भी लोगों द्वारा पसंद की जा रही है। हालांकि तब से इसकी स्टाइलिंग में भी कोई बदलाव नहीं किया गया, लेकिन साल 2006 में नए इंजन और साल 2008 में मामूली बदलाव देखने को मिले। लेकिन सितंबर 2014 में स्कॉर्पियो को नए प्लेटफॉर्म, चेसिस, ट्रांसमिशन, फीचर, इंटीरियर डिजाइन और बाहरी लुक में थोड़े बहुत बदलाव के बाद बाजार में उतारा गया। महिंद्रा की स्कॉर्पियो की हर महीने 4 हजार से 5 हजार यूनिट बिकती है।
परफॉरमेंस और माइलेज :
2.2 लीटर डीजल: 75 बीएचपी और 200Nm, 15.4 किलोमीटर प्रति लीटर
2.5 लीटर डीजल: 120 बीएचपी और 280Nm, 15 किलोमीटर प्रति लीटर
प्राइस रेंज: 8.70 लाख से लेकर 13.47 लाख रुपये तक
4. Mahindra Thar
Mahindra की Thar में भी कंपनी ने दमदार इंजन लगाया है। साथ ही इसमें 4 व्हील ड्राइव की सुविधा भी उपलब्ध है। इस गाड़ी में इंजन के दो ऑप्शन हैं, जिसमें 2.5 लीटर डीजल और 2.6 लीटर डीजल इंजन शामिल है। साथ ही गाड़ी में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगा हुआ है। हालांकि 2 व्हील या 4 व्हील ड्राइव वेरिएंट पर निर्भर करता है।
परफॉरमेंस और माइलेज
2.5 लीटर डीजल: 105 बीएचपी और 247Nm, 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर
2.6 लीटर डीजल: 63 बीएचपी और 182.5 Nm, 18.06 किलोमीटर प्रति लीटर
प्राइस रेंज : 5.04 लाख से लेकर 7.74 किलोमीटर प्रति लीटर
5. Tata Safari Storme
टाटा की इस मशहूर SUV में फिलहाल 2.2 लीटर VariCOR डीजल इंजन लगा हुआ है। सफारी 4x2 और 4x4 दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी ने हाल ही में Safari Storme का फेसलिफ्ट बाज़ार में लॉन्च किया है।
परफॉर्मेंस और माइलेज: 138.08 बीएचपी और 320Nm, 13.2 किलोमीटर प्रति लीटर
प्राइस रेंज : 9.99 लाख से 14.34 लाख रुपये तक...