Symbolic Image
पूरे भारत में ठंड की वजह से जबरदस्त कोहरा पड़ रहा है। दिल्ली के आसपास भी कई इलाके कोहरे की चपेट में हैं। यूं तो ठंड का मौसम को काफी लोग पसंद करते हैं लेकिन ये मौसम गाड़ी चलाने वालों के लिए काफी मुश्किलों भरा होता है।
कोहरे की वजह से कार ड्राइवर को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कोहरे के दौरान कार चलाते वक्त अगर ज़रा भी ध्यान भटका तो हादसा होने का डर बना रहता है। लेकिन, अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो ऐसी परेशानियों से बचा जा सकता है। हम आपको कुछ ड्राइविंग टिप्स बताते हैं जो कोहरे के वक्त आपको काम आ सकते हैं।
1. मौसम का हाल जान लें
इस मौसम में अपनी यात्रा शुरू करने से पहले मौसम का हाल जान लें। सुबह और शाम के वक्त कोहरा ज्यादा होता है तो बेहतर यही होगा कि ऐसे वक्त में अपनी यात्रा शुरू ना करें। जिस इलाके में जा रहे हैं, वहां के मौसम की जानकारी लेना भी जरूरी है।
2. विंडशिल्ड वाइपर और डिफॉगर का इस्तेमाल
ऐसे मौसम में कार की विंडशिल्ड पर ओस की बूंदें जम जाती हैं। जिससे ड्राइवर को देखने में परेशानी होती है। ऐसी स्थिति में डिफॉगर और विंडशिल्ड वाइपर का इस्तेमाल जरूरी हो जाता है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए ड्राइवर को विंडशिल्ड वाइपर और डिफॉगर का इस्तेमाल करते रहना चाहिए।
3. सामने वाली गाड़ी से दूरी बनाएं रखें
ड्राइव करते वक्त अपने सामने चल रही दूसरी गाड़ी से उचित दूरी बनाए रखें। सामने वाली गाड़ी से बिल्कुल सटकर ना चलें। क्योंकि अगर सामने वाली गाड़ी को किसी कारणवश अचानक ब्रेक लगाना पड़ा तो फिर आपके लिए समस्या उत्पन्न हो सकती है। अगर घना कोहरा हो तो सामने वाली गाड़ी को ओवरटेक करने से बचें। कोहरे से बाहर निकलने के लिए कभी भी तेज़ ड्राइव ना करें।
4. फॉग लाइट का इस्तेमाल:
कोहरे के वक्त फॉग लाइट का इस्तेमाल जरूर करें। ये फॉग लाइट कार के बंपर पर लगे होते हैं और कोहरे के वक्त ड्राइवर के लिए काफी मददगार साबित होते हैं। साथ ही पार्किंग लाइट का भी इस्तेमाल करें ताकि दूसरे ड्राइवर्स आपको आसानी से देख पाएं।
5. हेडलैंप को लो-बीम पर रखें
कोहरे के वक्त विजि़बिलिटी काफी कम होती है। ऐसे में आप अपनी कार की हेडलैंप को लो-बीम पर रखें। हाई-बीम पर लाइट कोहरे से टकराकर रिफ्लेक्ट हो जाती है जिससे आपको देखने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। लो-बीम लाइट से आप सड़क की स्थिति को बेहतर देख और समझ सकते हैं।
अगर कोहरा बहुत ज्यादा है तो हमारी सलाह है कि ऐसी स्थिति में ड्राइव ना करें। बीच रास्ते अगर कोहरे में फंस गए हों तो अपनी कार को किसी सुरक्षित जगह पर पार्क कर लें और कोहरा छंटने के पहले अपनी यात्रा शुरू ना करें।
कोहरे की वजह से कार ड्राइवर को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कोहरे के दौरान कार चलाते वक्त अगर ज़रा भी ध्यान भटका तो हादसा होने का डर बना रहता है। लेकिन, अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो ऐसी परेशानियों से बचा जा सकता है। हम आपको कुछ ड्राइविंग टिप्स बताते हैं जो कोहरे के वक्त आपको काम आ सकते हैं।
1. मौसम का हाल जान लें
इस मौसम में अपनी यात्रा शुरू करने से पहले मौसम का हाल जान लें। सुबह और शाम के वक्त कोहरा ज्यादा होता है तो बेहतर यही होगा कि ऐसे वक्त में अपनी यात्रा शुरू ना करें। जिस इलाके में जा रहे हैं, वहां के मौसम की जानकारी लेना भी जरूरी है।
2. विंडशिल्ड वाइपर और डिफॉगर का इस्तेमाल
ऐसे मौसम में कार की विंडशिल्ड पर ओस की बूंदें जम जाती हैं। जिससे ड्राइवर को देखने में परेशानी होती है। ऐसी स्थिति में डिफॉगर और विंडशिल्ड वाइपर का इस्तेमाल जरूरी हो जाता है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए ड्राइवर को विंडशिल्ड वाइपर और डिफॉगर का इस्तेमाल करते रहना चाहिए।
3. सामने वाली गाड़ी से दूरी बनाएं रखें
ड्राइव करते वक्त अपने सामने चल रही दूसरी गाड़ी से उचित दूरी बनाए रखें। सामने वाली गाड़ी से बिल्कुल सटकर ना चलें। क्योंकि अगर सामने वाली गाड़ी को किसी कारणवश अचानक ब्रेक लगाना पड़ा तो फिर आपके लिए समस्या उत्पन्न हो सकती है। अगर घना कोहरा हो तो सामने वाली गाड़ी को ओवरटेक करने से बचें। कोहरे से बाहर निकलने के लिए कभी भी तेज़ ड्राइव ना करें।
4. फॉग लाइट का इस्तेमाल:
कोहरे के वक्त फॉग लाइट का इस्तेमाल जरूर करें। ये फॉग लाइट कार के बंपर पर लगे होते हैं और कोहरे के वक्त ड्राइवर के लिए काफी मददगार साबित होते हैं। साथ ही पार्किंग लाइट का भी इस्तेमाल करें ताकि दूसरे ड्राइवर्स आपको आसानी से देख पाएं।
5. हेडलैंप को लो-बीम पर रखें
कोहरे के वक्त विजि़बिलिटी काफी कम होती है। ऐसे में आप अपनी कार की हेडलैंप को लो-बीम पर रखें। हाई-बीम पर लाइट कोहरे से टकराकर रिफ्लेक्ट हो जाती है जिससे आपको देखने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। लो-बीम लाइट से आप सड़क की स्थिति को बेहतर देख और समझ सकते हैं।
अगर कोहरा बहुत ज्यादा है तो हमारी सलाह है कि ऐसी स्थिति में ड्राइव ना करें। बीच रास्ते अगर कोहरे में फंस गए हों तो अपनी कार को किसी सुरक्षित जगह पर पार्क कर लें और कोहरा छंटने के पहले अपनी यात्रा शुरू ना करें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Driving Tips, Fog, Tips To Drive In Fog, Driving Carefully, ड्राइविंग टिप्स, कोहरे के लिए ड्राइविंग टिप्स, कोहरा, ड्राइविंग