Tata Nexon
Tata मोटर्स जल्द ही कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में भी उतरने जा रही है। इन दिनों इस सेगमेंट की गाड़ियों को लोग खासा पसंद कर रहे हैं। खबर है कि टाटा मोटर्स अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Nexon को 2016 के अंत तक भारत में लॉन्च कर देगी। हालांकि कंपनी ने इस बाबत को आधिकारिक घोषणा नहीं की है। बताया ये भी जा रहा है कि Tata Nexon को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान शोकेस भी किया जा सकता है।
Tata Nexon कॉन्सेप्ट की पहली झलक 2014 दिल्ली ऑटो एक्स्पो के दौरान देखने को मिली थी। भारतीय बाज़ार में इस कार का मुकाबला Ford EcoSport और Mahindra TUV300 से होगा। Tata Nexon की डिजाइन Land Rover Evoque से प्रेरित है। इस 7-सीटर गाड़ी में कंफर्ट, एंटरटेनमेंट और कनेक्टिविटी का खास ख्याल रखा गया है।
Tata Nexon में 1.2-लीटर, 3 सिलिंडर, टर्बोचार्जड पेट्रोल और 1.3-लीटर मल्टीजेट डीज़ल इंजन लगाया जाएगा। गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल और F-Tronic AMT ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाएगा। इन दिनों कंपनी एक नए 1.5-लीटर डीज़ल इंजन पर काम कर रही है लेकिन ये साफ नहीं हो पाया है कि इस इंजन का इस्तेमाल Naxon में किया जाएगा या नहीं।
Tata Nexon के स्पेसिफिकेशन:
* पेट्रोल
इंजन: 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड
पावर: 88.7 बीएचपी
टॉर्क: 140Nm
ट्रांसमिशन: 5-स्पीड मैनुअल
* डीज़ल
इंजन: 1.3-लीटर मल्टीजेट
पावर: 110 बीएचपी (अनुमानित)
टॉर्क: 200Nm
ट्रांसमिशन: 5-स्पीड मैनुअल/F-Tronic AMT
Tata Nexon कॉन्सेप्ट की पहली झलक 2014 दिल्ली ऑटो एक्स्पो के दौरान देखने को मिली थी। भारतीय बाज़ार में इस कार का मुकाबला Ford EcoSport और Mahindra TUV300 से होगा। Tata Nexon की डिजाइन Land Rover Evoque से प्रेरित है। इस 7-सीटर गाड़ी में कंफर्ट, एंटरटेनमेंट और कनेक्टिविटी का खास ख्याल रखा गया है।
Tata Nexon में 1.2-लीटर, 3 सिलिंडर, टर्बोचार्जड पेट्रोल और 1.3-लीटर मल्टीजेट डीज़ल इंजन लगाया जाएगा। गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल और F-Tronic AMT ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाएगा। इन दिनों कंपनी एक नए 1.5-लीटर डीज़ल इंजन पर काम कर रही है लेकिन ये साफ नहीं हो पाया है कि इस इंजन का इस्तेमाल Naxon में किया जाएगा या नहीं।
Tata Nexon के स्पेसिफिकेशन:
* पेट्रोल
इंजन: 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड
पावर: 88.7 बीएचपी
टॉर्क: 140Nm
ट्रांसमिशन: 5-स्पीड मैनुअल
* डीज़ल
इंजन: 1.3-लीटर मल्टीजेट
पावर: 110 बीएचपी (अनुमानित)
टॉर्क: 200Nm
ट्रांसमिशन: 5-स्पीड मैनुअल/F-Tronic AMT
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं