Mahindra KUV100
Mahindra KUV100 लॉन्च के लिए तैयार है। इस नई मिनी एसयूवी को 15 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। लेकिन इसी बीच गाड़ी के इंटीरियर की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई हैं। इन तस्वीरों में Mahindra KUV100 की केबिन और डैशबोर्ड पैनल को साफ देखा जा सकता है।
खबरों के मुताबिक कंपनी ने इस गाड़ी को डीलर के यहां भेजना भी शुरू कर दिया है। महिंद्रा ने पिछले महीने ही केयूवी100 के एक्सटीरियर की फोटो जारी की थी। साथ ही इस गाड़ी के इंजन के बारे में भी मीडिया से जानकारी साझा की थी।
बताया जा रहा है कि लीक हुई इमेज KUV100 के टॉप-वेरिएंट की है जिसमें 6 लोगों के बैठने की सुविधा है। गाड़ी में आगे की तरफ बेंच सीट लगाया गया है। गियरबॉक्स भी डैशबोर्ड पर लगाया गया है वहीं, पुल-टाइप हैंडब्रेक को सेंटर कंसोल के ठीक नीचे लगाया गया है। इसके अलावा, एसी वेंट को सेंटर कंसोल के पास ही लगाया गया है। साथ ही एयर कंडिशनिंग और हीटर कंट्रोल को ठीक गियर लीवर के पास लगाया गया है।
\Mahindra KUV100 दो नए mFalcon सीरीज़ के इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उपलब्ध होगी जिसमें एक 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर डीज़ल इंजन शामिल है। mFalcon MPFI पेट्रोल इंजन जहां 82 बीएचपी की ताकत और 114Nm का टॉर्क देगा वहीं, mFalcon D75 डीज़ल इंजन 77 बीएचपी की ताकत और 190Nm का टॉर्क देगा। दोनों ही इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगा होगा।
(Source: Autocar India)
खबरों के मुताबिक कंपनी ने इस गाड़ी को डीलर के यहां भेजना भी शुरू कर दिया है। महिंद्रा ने पिछले महीने ही केयूवी100 के एक्सटीरियर की फोटो जारी की थी। साथ ही इस गाड़ी के इंजन के बारे में भी मीडिया से जानकारी साझा की थी।
बताया जा रहा है कि लीक हुई इमेज KUV100 के टॉप-वेरिएंट की है जिसमें 6 लोगों के बैठने की सुविधा है। गाड़ी में आगे की तरफ बेंच सीट लगाया गया है। गियरबॉक्स भी डैशबोर्ड पर लगाया गया है वहीं, पुल-टाइप हैंडब्रेक को सेंटर कंसोल के ठीक नीचे लगाया गया है। इसके अलावा, एसी वेंट को सेंटर कंसोल के पास ही लगाया गया है। साथ ही एयर कंडिशनिंग और हीटर कंट्रोल को ठीक गियर लीवर के पास लगाया गया है।
\Mahindra KUV100 दो नए mFalcon सीरीज़ के इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उपलब्ध होगी जिसमें एक 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर डीज़ल इंजन शामिल है। mFalcon MPFI पेट्रोल इंजन जहां 82 बीएचपी की ताकत और 114Nm का टॉर्क देगा वहीं, mFalcon D75 डीज़ल इंजन 77 बीएचपी की ताकत और 190Nm का टॉर्क देगा। दोनों ही इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगा होगा।
(Source: Autocar India)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Mahindra, Mahindra KUV100, Mahindra KUV100 Pictures, महिंद्रा, महिंद्रा केयूवी100, महिंद्रा केयूवी100 की तस्वीर, महिंद्रा केयूवी100 की कीमत