विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2015

जनवरी 2016 से महंगी हो जाएगी Renault Kwid

जनवरी 2016 से महंगी हो जाएगी Renault Kwid
Renault Kwid
इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि Renault Kwid इस साल की सबसे मशहूर कार है। Renault Kwid ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। इस कार को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। लेकिन अब खबर है कि जनवरी 2016 से Renault Kwid की कीमत में इज़ाफा किया जा रहा है।

Renault ने जनवरी 2016 से अपनी सभी गाड़ियों की कीमत में इज़ाफा करने का ऐलान किया है। इसमें Renault Kwid का भी नाम शामिल है। फिलहाल इस कार की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 2.56 लाख से शुरू होती है। लेकिन अब कंपनी ने गाड़ी की कीमत को 3 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है। इस कार की बुकिंग का आंकड़ा 50 हज़ार को पार कर गया है। लॉन्च के महज़ दो महीने के अंदर Renault Kwid के 10,600 यूनिट बिक चुके हैं।

Renault Kwid 98 फीसदी भारत में तैयार की गई है। Kwid में 799cc, 3-सिलिंडर इंजन लगा है जो 54 बीएचपी और 72Nm की ताकत देता है। साथ ही गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी लगा हुआ है। कार की माइलेज भी जबरदस्त है और कंपनी के दावे के मुताबिक ये Kwid 25.17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com