विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2015

Renault Duster फेसलिफ्ट होगी AMT से लैस, जल्द होगी लॉन्च

Renault Duster फेसलिफ्ट होगी AMT से लैस, जल्द होगी लॉन्च
Renault Duster
Reanult Duster एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसने कॉम्पैक्ट एसयूवी/क्रॉसओवर सेगमेंट को एक नया आयाम दिया है। ये कार साल 2012 में लॉन्च की गई थी। लेकिन इन दिनों Renault Duster को बाज़ार में कड़ा मुकाबला मिल रहा है। इस सेगमेंट में अब Hyundai Creta, Ford EcoSport और Maruti Suzuki S-Cross की एंट्री हो चुकी है। लेकिन इन सब के बावजूद Renault Duster इस सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाए हुए है और कंपनी जल्द ही इस कार का फेसलिफ्ट बाज़ार में लॉन्च करने जा रही है।

फ्रेंच कंपनी Renault के इस मशहूर मॉडल के फेसलिफ्ट का इंतज़ार बेसब्री से किया जा रहा है। मज़ेदार बात ये है कि Duster के फेसलिफ्ट में ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) की भी सुविधा दी जाएगी। साथ ही साथ इस कार में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे।

पहले आ रहीं खबरों का दावा था कि कंपनी नई Duster में 6-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन, EDC (Efficient Dual Clutch) की सुविधा देगी। लेकिन अगर कीमत के हिसाब से देखा जाए तो EDC के मुकाबले AMT की कीमत कम है।

AMT के अलावा Duster फेसलिफ्ट के बाहरी लुक और केबिन में भी कई बदलाव किए जाएंगे। नए मॉडल में नया सिंगल स्लेट ग्रिल, नया हेडलैंप क्लस्टर और नई एलॉय व्हील लगाई गई है। गाड़ी के पिछले हिस्से में भी छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं। केबिन में MediaNAV सिस्टम के साथ मल्टीमीडिया, नैविगेशन और ब्लूटूथ लगाया जाएगा।

इंजन की बात की जाए तो Renault Duster Facelift में वही इंजन लगाया जाएगा जो मौजूदा मॉडल में इस्तेमाल किया जाता है। Renault Duster के मौजूदा मॉडल में 1.5-लीटर dCi डीज़ल और 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है। AMT से लैस होने के बाद Duster बाज़ार में Hyundai Creta और Mahindra Scorpio के ऑटोमेटिक वेरिएंट को टक्कर देने लगेगी।

खबरों के मुताबिक Renault Duster फेसलिफ्ट को इस साल लॉन्च कर दिया जाएगा।

Renault Duster AMT का स्पेसिफिकेशन:
इंजन - 1.5-लीटर डीज़ल
डिस्प्लेसमेंट: 1461cc
पावर: 108 बीएचपी
टॉर्क: 245Nm
ट्रांसमिशन: ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Renault India, Renault Duster, Renault Duster Facelift, रेनो, रेनो इंडिया, रेनो डस्टर, रेनो डस्टर फेसलिफ्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com