विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2015

कौन बेहतर: Renault Duster AMT, Hyundai Creta AT या Mahindra Scorpio AT

कौन बेहतर: Renault Duster AMT, Hyundai Creta AT या Mahindra Scorpio AT
जैसा कि हमने आपको बताया था कि जल्द ही Renault अपनी मशहूर कॉम्पैक्ट एसयूवी Duster का फेसिलफ्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसमें ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) की भी सुविधा दी गई है। Renault Duster AMT से मुकाबले के लिए बाज़ार में Hyundai Creta AT और Mahindra Scorpio AT पहले से ही मौजूद है। आइए एक नज़र डालते हैं, इन तीनों गाड़ियों के स्पेसिफिकेशन पर और ये जानने की कोशिश करते हैं कि कौन किस मामले में कितनी बेहतर है।
 

डायमेंशन:

डायमेंशन के मामले में Mahindra Scorpio बाकी दोनों गाड़ियों को पीछे छोड़ती है। Scorpio की लंबाई 4456mm, चौड़ाई 1820mm और ऊंचाई 1995mm है। गाड़ी का व्हीलबेस 2680mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 210mm का है। वहीं Renault Duster इससे ज्यादा पीछे नहीं है। Renault Duster का व्हीलबेस 2674mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 210mm का है। इसके बाद Hyundai Creta का नंबर आता है जिसका व्हीलबेस 2590mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 183mm का है।
 

इंजन:

इंजन की बात करें तो Hyundai Creta AT का 1.6-लीटर CRDi VGT डीज़ल इंजन 126 बीएचपी की ताकत और 260Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। Mahindra Scorpio AT में 2.2-लीटर mHawk डीज़ल इंजन लगा है जो 120 बीएचपी की ताकत और 280Nm टॉर्क देता है। वहीं Renault Duster AMT में 1.5-लीटर dCi इंजन लगा होगा जो 108 बीएचपी की ताकत के साथ 245Nm का टॉर्क देगा।
 

कीमत:

अगर कीमत के हिसाब से देखा जाए तो ये तीनों ही गाड़ियां आसपास ही नज़र आती हैं। हालांकि Renault Duster AMT की कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि ये कार अपने मैनुअल वेरिएंट से 1 लाख रुपये महंगी हो सकती है। इसके अलावा Mahindra Scorpio ऑटोमेटिक (2WD) की कीमत 13.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है तो वहीं Hyundai Creta ऑटोमेटिक की कीमत 13.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com