विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2015

Ford ने लॉन्च की नई EcoSport, कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू

Ford ने लॉन्च की नई EcoSport, कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू
Ford EcoSport
Ford इंडिया ने बाज़ार में नई EcoSport को लॉन्च कर दिया है। नई Ford EcoSport की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू हो रही है। नई EcoSport में डे-टाइम रनिंग LED के साथ नया हेडलैंप लगाया गया है। इसके अलावा भी कार में कई छोटे मोटे बदलाव किए गए हैं। हालांकि कार की डिजाइन और डायमेंशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Ford EcoSport में किए गए बदलाव में नई स्किड प्लेट और 17-इंच एलॉय व्हील भी शामिल है। इस एसयूवी के ग्राउंड क्लीयरेंस में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है और वो 200mm का है। गाड़ी के पिछले दरवाज़े पर स्पेयर व्हील को लगाया गया है। गाड़ी की केबिन मौजूदा मॉडल की तरह ही है। नई EcoSport में इलेक्ट्रोक्रोमिक मिरर लगाया गया है।

कंपनी ने 2016 EcoSport में एक नया ट्रिम लेवल भी लेकर आई है जिसे Trend+ नाम दिया गया है। इसके अलावा Titanium (O) वेरिएंट का नाम बदलकर Titanium+ कर दिया गया है।

नई फोर्ड इकोस्पोर्ट अब एक नए रंग में भी उपलब्ध होगी जिसे गोल्डन ब्रॉन्ज़ नाम दिया गया है। इसके अलावा ये कार सात रंगों में भी उपलब्ध होगी जिसमें मार्स रेड, डायमंड व्हाइट, पैंथर ब्लैक, काइनेटिक ब्लू, मूनडस्ट सिल्वर, चिल मेटैलिक और स्मोक ग्रे शामिल है।

इंजन की बात की जाए तो ये नई एसयूवी पहले की तरह ही 3 इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी जिसमें 1.5-लीटर TDCi डीज़ल, 1.0-लीटर EcoBoost पेट्रोल और 1.5-लीटर Ti-VCT पेट्रोल इंजन शामिल है। वहीं पेट्रोल इंजन का परफॉर्मेंस पहले की तरह ही है लेकिन डीज़ल इंजन के परफॉरमेंस में थोड़ा सुधार किया गया है।

डीज़ल इंजन को ट्यून करने के बाद कार की माइलेज पर थोड़ा असर पड़ा है। Ford EcoSport का मौजूदा मॉडल 22.67 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है तो वहीं नया मॉडल 22.27 किलोमीटर प्रति लीटर का। EcoSport में एक 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लगाया गया है तो वहीं 1.5-लीटर Ti-VCT पेट्रोल वेरिएंट में 6-स्पीड पावरशिफ्ट ट्रांसमिशन लगाया गया है।

डायमेंशन:
लंबाई: 3999mm
चौड़ाई: 1765mm
ऊंचाई: 1708mm
व्हीलबेस: 2520mm
ग्राउंड क्लीयरेंस: 200mm
बूट स्पेस: 346-लीटर

स्पेसिफिकेशन:

1.0-लीटर EcoBoost पेट्रोल
इंजन: 999cc
पावर: 123.37 बीएचपी
टॉर्क: 170Nm
ट्रांसमिशन: 5-स्पीड मैनुअल
माइलेज: 18.88 किलोमीटर प्रति लीटर

1.5-लीटर Ti-VCT पेट्रोल
इंजन: 1499cc
पावर: 110 बीएचपी
इंजन: 1499cc
पावर: 110 बीएचपी
टॉर्क: 140Nm
ट्रांसमिशन: 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड पावरशिफ्ट (AT)
माइलेज: 15.8 किलोमीटर प्रति लीटर

1.5-लीटर TDCi डीज़ल
इंजन: 1498cc
पावर: 99 बीएचपी
टॉर्क: 205Nm
ट्रांसमिशन: 5-स्पीड मैनुअल

वेरिएंट के मुताबिक कीमत: (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

1.5-लीटर पेट्रोल
Ambiente: 6.79 लाख रुपये
Trend: 7.75 लाख रुपये
Titanium: 8.90 लाख रुपये

1.5-लीटर पेट्रोल AT
Titanium: 9.93 लाख रुपये

1.0-लीटर Ecoboost
Trend+: 8.53 लाख रुपये
Titanium+: 9.89 लाख रुपये

1.5-लीटर डीज़ल
Ambiente: 7.98 लाख रुपये
Trend: 8.70 लाख रुपये
Trend+: 9.18 लाख रुपये
Titanium: 9.85 लाख रुपये
Titanium+: 10.44 लाख रुपये

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ford Ecosport, 2016 Ford EcoSport, Ford EcoSport New Model, Ford EcoSport Price, फोर्ड इकोस्पोर्ट, नई फोर्ड इकोस्पोर्ट, फोर्ड इकोस्पोर्ट कीमत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com