विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2015

भारत में Ford ने वापस मंगाई 16 हज़ार से ज्यादा EcoSport

भारत में Ford ने वापस मंगाई 16 हज़ार से ज्यादा EcoSport
Ford EcoSport
अमेरिकी कार कंपनी Ford ने अपनी मशहूर एसयूवी EcoSport की 16,444 यूनिट को भारत में वापस बुलाया है। बताया जा रहा है कि गाड़ी में रियर ट्विस्ट बीम बोल्ट में खराबी पाई गई है जिसके बाद कंपनी ने ये फैसला लिया है।

कंपनी के मुताबिक ये वो गाड़ियां हैं जिसे नंवबर 2013 से लेकर अप्रैल 2014 तक चेन्नई प्लांट में तैयार किया गया था। Ford ने बताया कि EcoSport की कुछ यूनिट्स के रियर ट्विस्ट बीम (RTB) में खराबी पाई गई है जो दुर्घटना का कारण बन सकती है। इसलिए कंपनी ने इस खराबी को जल्द से जल्द दूर करने का फैसला लिया है।

हालांकि कंपनी ने ये भी साफ किया कि अभी तक इस खराबी की वजह से कोई दुर्घटना नहीं हुई है। लेकिन दुर्घटना की संभावनाओं के मद्देनज़र कंपनी ने ये फैसला लिया है।

कंपनी ने ग्राहकों को इस बात की जानकारी दे दी है। इस खराबी को कंपनी के सर्विस सेंटर में दूर किया जाएगा जिसके लिए ग्राहकों को कोई कीमत नहीं चुकानी होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ford, Ford India, Ford Ecosport, Ford EcoSport Recall In India, फोर्ड इकोस्पोर्ट, फोर्ड, फोर्ड इंडिया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com