
नई दिल्ली:
जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी (JICA) द्वारा तैयार किए गए रिपोर्ट के मुताबिक, देश की पहली बुलेट ट्रेन कॉरीडोर को तैयार करने में करीब 1 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। ये कॉरीडोर मुंबई-अहमदाबाद के बीच बनाया जाएगा, जिसका काम 2017 से शुरू हो जाएगा और उम्मीद है कि 2024 तक इस कॉरीडोर पर पहली बुलेट ट्रेन दौड़ने के लिए तैयार होगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, बुलेट ट्रेन के आने के बाद मुंबई और अहमदाबाद की दूरी 7 घंटे की जगह मात्र 2 घंटे में पूरी की जा सकेगी। इस बुलेट ट्रेन की स्पीड 300 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। आपको बता दें कि इन दोनों शहरों के बीच बनने वाले कॉरीडोर को 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक चलने लायक बनाया जाएगा।
इस रिपोर्ट की मानें तो इस बुलेट ट्रेन का किराया राजधानी एक्सप्रेस के 1 एसी के किराए से ज्य़ादा हो सकता है। अनुमान है कि मुंबई और अहमदाबाद के बीच का किराया करीब 2,800 रुपये होगा।
JICA के जापानी एंबेसडर ताकेशी यागी ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मिलकर ये रिपोर्ट उन्हें सौंपी है। रेल मंत्री इस रिपोर्ट का अध्ययन कर आगे के दिशा-निर्देश जारी करेंगे। अगर इस प्रोजेक्ट को समय रहते सरकारी मंजूरी मिल गई तो साल 2017 से इस पर काम शुरू हो जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, बुलेट ट्रेन के आने के बाद मुंबई और अहमदाबाद की दूरी 7 घंटे की जगह मात्र 2 घंटे में पूरी की जा सकेगी। इस बुलेट ट्रेन की स्पीड 300 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। आपको बता दें कि इन दोनों शहरों के बीच बनने वाले कॉरीडोर को 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक चलने लायक बनाया जाएगा।
इस रिपोर्ट की मानें तो इस बुलेट ट्रेन का किराया राजधानी एक्सप्रेस के 1 एसी के किराए से ज्य़ादा हो सकता है। अनुमान है कि मुंबई और अहमदाबाद के बीच का किराया करीब 2,800 रुपये होगा।
JICA के जापानी एंबेसडर ताकेशी यागी ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मिलकर ये रिपोर्ट उन्हें सौंपी है। रेल मंत्री इस रिपोर्ट का अध्ययन कर आगे के दिशा-निर्देश जारी करेंगे। अगर इस प्रोजेक्ट को समय रहते सरकारी मंजूरी मिल गई तो साल 2017 से इस पर काम शुरू हो जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बुलेट ट्रेन, जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी, मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन, बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर खर्च, Bullet Train, Mumbai-Ahmedabad Bullet Train, Bullet Train Project To Cost