विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2015

मर्सिडीज़ ने भारत में लॉन्च की AMG C63 S, कीमत 1.30 करोड़ रुपये

मर्सिडीज़ ने भारत में लॉन्च की AMG C63 S, कीमत 1.30 करोड़ रुपये
Mercedes AMG C63 S
गुरुवार को लग्ज़री कार कंपनी मर्सिडीज़ ने भारत में AMG C63 S को लॉन्च कर दिया। इस कार की पहली झलक पेरिस मोटर शो के दौरान देखने को मिली थी। AMG C63 S की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.30 करोड़ रुपये रखी गई है। भारत में AMG का ये दसवां मॉडल है।

मर्सिडीज़ ने साल के शुरुआत में ही ये घोषणा कर दी थी कि इस साल देश में 15 नए मॉडल्स को लॉन्च करेगी। AMG C63 S में 4.0-लीटर, ट्विन टर्बो V8 इंजन लगाया गया है जो 530 बीएचपी और 714Nm की ताकत देता है। गाड़ी में 7-स्पीड AMG स्पीडशिफ्ट गियरबॉक्स भी लगाया गया है और यही बात AMG C63 S को AMG C63 से और बेहतर बनाती है।

कंपनी का दावा है कि ये कार महज़ 4 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। गाड़ी की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है। AMG C63 S में 19 इंच एलॉय व्हील, अल्युमीनियम फ्रंट विंग, ट्विन ब्लेड रेडिएटर ग्रिल AMG स्पोर्ट एक्जहॉस्ट सिस्टम जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।

AMG C63 S की केबिन में भी कई नए फीचर्स दिए गए हैं जिसमें 3-स्पोक परफॉर्मेंस स्टीयरिंग व्हील, परफॉरमेंस सीट, हैंड क्राफ्टेड लेदर शामिल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com