Maruti Suzuki Ciaz SHVS Hybrid
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता Maruti Suzuki ने मंगलवार को अपनी पहली माइल्ड-हाइब्रिड कार Ciaz SHVS को लॉन्च कर दिया। कंपनी ने Ciaz के इस माइल्ड-हाइब्रिड वर्ज़न का नाम Ciaz SHVS (Smart Hybrid Vehicle by Suzuki) रखा है। दिल्ली में इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 8.23 लाख रुपये से लेकर 10.27 लाख रुपये तक रखी है।
मज़ेदार बात ये है कि कंपनी ने Ciaz में लगाए जाने वाले पुराने डीज़ल मॉडल को नए SHVS इंजन से रिप्लेस कर दिया है। Ciaz SHVS में एक इंटिग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर, एक ज्यादा कैपेसिटी वाली बैटरी और स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी लगाई गई है जो पहले से बेहतर माइलेज देने में मदद करेगी। कंपनी का दावा है कि पुरानी Ciaz जहां 26.21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है वहीं Ciaz SHVS 28.09 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। जिसके बाद Ciaz SHVS देश की सबसे ज़्यादा माइलेज देने वाली कार बन गई है।
सुज़ुकी की नई हाईब्रिड सिस्टम में ISG (Integrated starter generator) भी शामिल है। जो इंजन को अलग से ताकत देता है। Ciaz SHVS हाइब्रिड ब्रेकिंग सिस्टम की मदद से स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी ट्रैफिक सिग्नल पर इंजन को ऑटोमेटिक ऑफ कर देता है और क्लच छोड़ते ही गाड़ी फिर से स्टार्ट हो जाती है।
कीमत: (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
Ciaz SHVS VDi: 8.23 लाख रुपये
Ciaz SHVS VDi (O): 8.37 लाख रुपये
Ciaz SHVS VDi+: 8.81 लाख रुपये
Ciaz SHVS ZDi: 9.52 लाख रुपये
Ciaz SHVS ZDi+: 10.17 लाख रुपये
मज़ेदार बात ये है कि कंपनी ने Ciaz में लगाए जाने वाले पुराने डीज़ल मॉडल को नए SHVS इंजन से रिप्लेस कर दिया है। Ciaz SHVS में एक इंटिग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर, एक ज्यादा कैपेसिटी वाली बैटरी और स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी लगाई गई है जो पहले से बेहतर माइलेज देने में मदद करेगी। कंपनी का दावा है कि पुरानी Ciaz जहां 26.21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है वहीं Ciaz SHVS 28.09 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। जिसके बाद Ciaz SHVS देश की सबसे ज़्यादा माइलेज देने वाली कार बन गई है।
सुज़ुकी की नई हाईब्रिड सिस्टम में ISG (Integrated starter generator) भी शामिल है। जो इंजन को अलग से ताकत देता है। Ciaz SHVS हाइब्रिड ब्रेकिंग सिस्टम की मदद से स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी ट्रैफिक सिग्नल पर इंजन को ऑटोमेटिक ऑफ कर देता है और क्लच छोड़ते ही गाड़ी फिर से स्टार्ट हो जाती है।
कीमत: (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
Ciaz SHVS VDi: 8.23 लाख रुपये
Ciaz SHVS VDi (O): 8.37 लाख रुपये
Ciaz SHVS VDi+: 8.81 लाख रुपये
Ciaz SHVS ZDi: 9.52 लाख रुपये
Ciaz SHVS ZDi+: 10.17 लाख रुपये
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Maruti Suzuki, Maruti Suzuki Ciaz, Maruti Suzuki Ciaz SHVS Hybrid Launch, Hybrid Car, मारुति सुज़ुकी, मारुति सुज़ुकी सियाज़, हाइब्रिड कार