Maruti Suzuki Ciaz
अक्टूबर 2014 को लॉन्च हुई Maruti Suzuki Ciaz मिड-साइज्ड सेडान सेगमेंट में कार देश की टॉप सेलिंग कार बन चुकी है। इस कार की सफलता को देखते हुए कंपनी ने इसका हाइब्रिड डीज़ल वेरिएंट उतारने का फैसला किया है। इस कार को Maruti Suzuki Ciaz SHVS हाइब्रिड के नाम से जाना जाएगा। ये कार 1 सितंबर को लॉन्च होगी।
आइए जानते हैं इस हाइब्रिड कार से जुड़ी कुछ जरूरी बातें:
* SHVS का मतलब है Smart Hybrid Vehicle by Suzuki.
*. Ciaz का ये नया वेरिएंट पहले से बेहतर माइलेज देगा। कंपनी का दवा है कि ये कार 28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। Ciaz का मौजूदा मॉडल 26.21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
* सुज़ुकी की नई हाईब्रिड सिस्टम में ISG (Integrated starter generator) भी शामिल है। जो इंजन को अलग से ताकत देता है।
* Maruti Suzuki Ciaz SHVS हाइब्रिड ब्रेकिंग सिस्टम की मदद से स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी ट्रैफिक सिग्नल पर इंजन को ऑटोमेटिक ऑफ कर देता है और क्लच छोड़ते ही गाड़ी फिर से स्टार्ट हो जाती है।
* सुरक्षा की लिहाज से भी इस कार में काफी फीचर्स दिए गए हैं। नई Ciaz में ड्राइवर साइड एयरबैग लगा होगा जो कि गाड़ी की सभी वेरिएंट में उपलब्ध होगा। जबकि V (O) में डुअल एयरबैग, ABS और EBD स्टैंडर्ड फीचर में शामिल होंगे।
आइए जानते हैं इस हाइब्रिड कार से जुड़ी कुछ जरूरी बातें:
* SHVS का मतलब है Smart Hybrid Vehicle by Suzuki.
*. Ciaz का ये नया वेरिएंट पहले से बेहतर माइलेज देगा। कंपनी का दवा है कि ये कार 28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। Ciaz का मौजूदा मॉडल 26.21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
* सुज़ुकी की नई हाईब्रिड सिस्टम में ISG (Integrated starter generator) भी शामिल है। जो इंजन को अलग से ताकत देता है।
* Maruti Suzuki Ciaz SHVS हाइब्रिड ब्रेकिंग सिस्टम की मदद से स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी ट्रैफिक सिग्नल पर इंजन को ऑटोमेटिक ऑफ कर देता है और क्लच छोड़ते ही गाड़ी फिर से स्टार्ट हो जाती है।
* सुरक्षा की लिहाज से भी इस कार में काफी फीचर्स दिए गए हैं। नई Ciaz में ड्राइवर साइड एयरबैग लगा होगा जो कि गाड़ी की सभी वेरिएंट में उपलब्ध होगा। जबकि V (O) में डुअल एयरबैग, ABS और EBD स्टैंडर्ड फीचर में शामिल होंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं