विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2015

Maruti Suzuki ने लॉन्च की Ciaz RS, कीमत 9.2 लाख रुपये

Maruti Suzuki ने लॉन्च की Ciaz RS, कीमत 9.2 लाख रुपये
Maruti Suzuki Ciaz RS
त्योहारों के मौसम में ग्राहकों को लुभाने के लिए सोमवार को Maruti Suzuki ने अपने मिड-साइज सेडान Ciaz का नया वेरिएंट लॉन्च किया। इस नए वेरिएंट को Ciaz RS नाम दिया गया है। Maruti Suzuki Ciaz RS की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 9.2 लाख रुपये रखी गई है।

Ciaz के नए वेरिएंट को स्पोर्टी लुक दिया गया है। गाड़ी में नया ब्लैक इंटीरियर और ग्रे क्रोम फिनिश इंस्ट्रूमेंट पैनल लगाया गया है। साथ ही फ्रंट अंडर स्पवॉयलर, ट्रंक-लिड स्पवॉयलर और रियर अंडर बॉडी स्पवॉयलर भी लगाया गया है।

Maruti Suzuki Ciaz RS पेट्रोल और हाइब्रिड डीज़ल वर्ज़न में उपलब्ध होगी जिसमें Ciaz Z+ वेरिएंट के सारे फीचर्स शामिल होंगे। इसके अलावा प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलॉय व्हील, ORVM पर टर्न इंडिकेटर, लेदर सीट अपहोल्सट्री और स्टार्ट-स्टॉप बटन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

लॉन्च के मौके पर Maruti Suzuki के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) आरएस कल्सी ने कहा, 'Ciaz हमारे सबसे मज़बूत ब्रांड में से एक है। इस कार ने मिड-साइज प्रीमियम सेडान सेगमेंट में मारुति सुजुकी की एक पहचान बनाई है। इस ब्रांड को काफी ग्राहकों ने पसंद किया है। ये कार उन ग्राहकों के लिए है जो परफॉर्मेंस के साथ साथ स्टाइलिंग के लिए कार खरीदना चाहते हैं।'

आपको बता दें कि Maruti Suzuki ने अक्टूबर 2014 में Ciaz को लॉन्च किया था। तब से लेकर अब तक कंपनी इस कार के 56,000 यूनिट बेच चुकी है। Maruti Suzuki Ciaz RS 7 रंगों- पर्ल स्नो व्हाइट, मेटैलिक सिल्की सिल्वर, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, पर्ल मेटैलिक डिग्निटी ब्राउन, मेटैलिक ग्लिशनिंग ग्रे, मेटैलिक क्लियर बीज और पर्ल सैंग्रिया रेड में उपलब्ध होगी।

Maruti Suzuki Ciaz RS के फीचर्स:
- प्रोजेक्टर हेडलैंप
- एलॉय व्हील
- लेदर सीट अपहोल्सट्री
- स्टार्ट-स्टॉप बटन
- हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
- रियर एसी वेंट्स
- इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM
- टच स्क्रीन स्मार्ट प्ले सिस्टम
- ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
- नेविगेशन सिस्टम
- स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल

Maruti Suzuki Ciaz RS के सेफ्टी फीचर्स
- एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम (ABS)
- ड्राइवर एयरबैग
- को-ड्राइवर एयरबैग
- रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा
- इंजन इंमोबिलाइज़र

Maruti Suzuki Ciaz RS की कीमत: (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
- Zxi+ RS: 9.2 लाख रुपये
- Zdi+ SHVS RS: 10.28 लाख रुपये

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Maruti Suzuki, Maruti Suzuki Ciaz, Maruti Suzuki Ciaz Hybrid, Maruti Suzuki Ciaz RS, मारुति सुजुकी, मारुति सुजुकी सियाज़, मारुति सुजुकी सियाज आरएस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com