Maruti Suzuki Alto K10 Limited Edition
त्योहारों के मद्देनज़र कार बाज़ार में भी रौनक देखी जा रही है। Renault Kwid के लॉन्च होने के बाद Maruti Suzuki ने भी टक्कर देने के लिए Alto K10 का लिमिटेड एडिशन बाज़ार में लॉन्च कर दिया है। इस लिमिटेड एडिशन कार को Alto K10 Urbano नाम से जाना जाएगा।
लिमिटेड एडिशन Alto K10 Urbano में 18 नए फीचर्स दिए गए हैं और ये चार ट्रिम LX, LXi, VXi और VXi (O) में उपलब्ध होगी। नए फीचर्स में लेदर सीट कवर, मैचिंग स्टीयरिंग व्हील कवर, डिजाइनर मैट और पेडल इत्यादि शामिल है।
लिमिटेड एडिशन Alto K10 Urbano में 18 नए फीचर्स दिए गए हैं और ये चार ट्रिम LX, LXi, VXi और VXi (O) में उपलब्ध होगी। नए फीचर्स में लेदर सीट कवर, मैचिंग स्टीयरिंग व्हील कवर, डिजाइनर मैट और पेडल इत्यादि शामिल है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Maruti Suzuki, Maruti Suzuki Alto K10 Urbano Limited Edition, Maruti Suzuki Alto K10, मारुति सुजुकी, मारुति सुजुकी अल्टो के10, मारुति सुजुकी अल्टो, लिमिटेड एडिशन