Symbolic Image
TUV300 के लॉन्च के बाद Mahindra इन दिनों एक नई गाड़ी की टेस्टिंग कर रही है। इस गाड़ी को फिलहाल S101 कोडनेम दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस गाड़ी को जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है। Mahindra S101 का मुकाबला Hyundai Eon, Maruti Suzuki WagonR और Renault Kwid से होगा।
हालांकि इस कार का मुकाबला इंट्री लेवल हैचबैक से होगा, लेकिन Mahindra S101 एक सब-4 मीटर मिनी-एसयूवी होगी जिसे monocoque चेसिस प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। बीते दिनों इस गाड़ी की कई स्पाई फोटो इंटरनेट पर देखने को मिली थी।
तस्वीरों को देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि S101 प्रोजेक्टर हेडलैंप, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल बॉडी-कलर्ड ORVM, 15 इंच एलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस गाड़ी में ड्राइवर सहित 6 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। साथ ही गाड़ी के इंटीरियर पियानो ब्लैक होंगे और हो सकता है कि गाड़ी में ABS, EBD और ESP जैसे सेफ्टी फीचर्स भी शामिल किए जाएं।
इस गाड़ी के इंजन को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन खबरों के मुताबिक Mahindra S101 में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन लगाया जाएगा। पेट्रोल इंजन को Mahindra और SsangYong ने मिलकर तैयार किया है वहीं डीज़ल वेरिएंट में वही इंजन लगाया गया है जिसका इस्तेमाल कंपनी Verito में करती है। गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जा सकता है।
बीते दिनों मीडिया में आई खबरों के मुताबिक Mahindra S101 को आधिकारिक तौर पर XUV100 के नाम से जाना जाएगा। हालांकि अभी तक कंपनी ने इस गाड़ी को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है। Mahindra S101 की अनुमानित कीमत 4 लाख रुपये से लेकर 6 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
हालांकि इस कार का मुकाबला इंट्री लेवल हैचबैक से होगा, लेकिन Mahindra S101 एक सब-4 मीटर मिनी-एसयूवी होगी जिसे monocoque चेसिस प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। बीते दिनों इस गाड़ी की कई स्पाई फोटो इंटरनेट पर देखने को मिली थी।
तस्वीरों को देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि S101 प्रोजेक्टर हेडलैंप, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल बॉडी-कलर्ड ORVM, 15 इंच एलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस गाड़ी में ड्राइवर सहित 6 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। साथ ही गाड़ी के इंटीरियर पियानो ब्लैक होंगे और हो सकता है कि गाड़ी में ABS, EBD और ESP जैसे सेफ्टी फीचर्स भी शामिल किए जाएं।
इस गाड़ी के इंजन को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन खबरों के मुताबिक Mahindra S101 में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन लगाया जाएगा। पेट्रोल इंजन को Mahindra और SsangYong ने मिलकर तैयार किया है वहीं डीज़ल वेरिएंट में वही इंजन लगाया गया है जिसका इस्तेमाल कंपनी Verito में करती है। गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जा सकता है।
बीते दिनों मीडिया में आई खबरों के मुताबिक Mahindra S101 को आधिकारिक तौर पर XUV100 के नाम से जाना जाएगा। हालांकि अभी तक कंपनी ने इस गाड़ी को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है। Mahindra S101 की अनुमानित कीमत 4 लाख रुपये से लेकर 6 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Mahindra S101, Mahindra XUV100, Mahindra Mini SUV, महिंद्रा, महिंद्रा की नई कारें, महिंद्रा एस101, महिंद्रा एक्सयूवी100