Mahindra S101
महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही एक नई गाड़ी लॉन्च करने वाली है। इस गाड़ी को S101 कोडनेम दिया गया है। कंपनी ने बुधवार को इस गाड़ी के टीज़र इमेज को रिलीज कर दिया है। 18 दिसंबर को इस नई गाड़ी के आधिकारिक नाम की घोषणा भी कर दी जाएगी।
Mahindra S101 कंपनी की तीसरी सब-4-मीटर गाड़ी होगी। इससे पहले Quanto और TUV300 बाज़ार में लॉन्च की जा चुकी है। कंपनी इस नई गाड़ी को कॉम्पैक्ट एसयूवी बता रही है। लेकिन जहां तक गाड़ी के लुक का सवाल है तो Mahindra S101 एक कॉम्पैक्ट एसयूवी नहीं, बल्कि एक हैचबैक की तरह नज़र आ रही है।
पिछले कुछ महीनों से इंटरनेट पर लगातार इस गाड़ी के स्पाई इमेज देखे जा रहे हैं, जिससे गाड़ी के बारे में कुछ जानकारी सामने आ पाई है। स्पाई इमेज के मुताबिक, Mahindra S101 में LED डे-टाइम रनिंग हेडलाइट, मस्क्युलर कैरेक्टर लाइन, स्पोर्टी बंपर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी द्वारा जारी की गई टीज़र इमेज में भी L शेप का डे-टाइम रनिंग हेडलाइट नज़र आ रहा है।
Mahindra S101 को Mahindra XUV500 की तरह Monocoque चेसिस पर तैयार किया गया है। गाड़ी में 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर mHawk80 डीज़ल इंजन लगाया गया है। इसी इंजन का इस्तेमाल TUV300 में भी किया जाता है। साथ ही गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन लगाया जा सकता है।
Mahindra S101 कंपनी की तीसरी सब-4-मीटर गाड़ी होगी। इससे पहले Quanto और TUV300 बाज़ार में लॉन्च की जा चुकी है। कंपनी इस नई गाड़ी को कॉम्पैक्ट एसयूवी बता रही है। लेकिन जहां तक गाड़ी के लुक का सवाल है तो Mahindra S101 एक कॉम्पैक्ट एसयूवी नहीं, बल्कि एक हैचबैक की तरह नज़र आ रही है।
पिछले कुछ महीनों से इंटरनेट पर लगातार इस गाड़ी के स्पाई इमेज देखे जा रहे हैं, जिससे गाड़ी के बारे में कुछ जानकारी सामने आ पाई है। स्पाई इमेज के मुताबिक, Mahindra S101 में LED डे-टाइम रनिंग हेडलाइट, मस्क्युलर कैरेक्टर लाइन, स्पोर्टी बंपर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी द्वारा जारी की गई टीज़र इमेज में भी L शेप का डे-टाइम रनिंग हेडलाइट नज़र आ रहा है।
Mahindra S101 को Mahindra XUV500 की तरह Monocoque चेसिस पर तैयार किया गया है। गाड़ी में 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर mHawk80 डीज़ल इंजन लगाया गया है। इसी इंजन का इस्तेमाल TUV300 में भी किया जाता है। साथ ही गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन लगाया जा सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Mahinda & Mahindra, Mahindra S101, Mahindra New Car, महिंद्रा, महिंद्रा एस101, महिंद्रा की नई कारें, Auto-model-s101