Symbolic Image
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                        10 सितंबर को Mahindra अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी TUV300 को लॉन्च करने जा रही है। इस गाड़ी के लॉन्च होने के ठीक बाद ही कंपनी एक मिनी एसयूवी बाज़ार में उतारेगी। हालांकि इस नई मिनी एसयूवी को कोड नेम S101 दिया गया है लेकिन खबरों के मुताबिक इस गाड़ी को XUV100 के नाम से जाना जाएगा। इतना ही नहीं, कंपनी ने इस गाड़ी के लिए www.mahindraXUV100.com के नाम से डोमेन भी बुक कर लिया है।
उम्मीद है कि कंपनी XUV100 को बाज़ार में मिनी या माइक्रो एसयूवी के सेगमेंट में उतारेगी। दिखने में ये गाड़ी हैचबैक कार की तरह ही है लेकिन इसका ग्राउंड क्लियरेंस हैचबैक की तुलना में ज़्यादा है। इस गाड़ी को Quanto के नीचे रखा जाएगा और माना जा रहा है कि XUV100 कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी होगी।
इस गाड़ी के इंजन को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन खबरों के मुताबिक XUV100 में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन लगाया जाएगा। पेट्रोल इंजन को Mahindra और SsangYong ने मिलकर तैयार किया है वहीं डीज़ल वेरिएंट में वही इंजन लगाया गया है जिसका इस्तेमाल कंपनी Verito में करती है। XUV100 में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जा सकता है।
Monocoque चेसिस पर तैयार XUV100 की डिजाइन काफी हद तक XUV500 से मिलती जुलती है। इस गाड़ी में भी XUV500 की तरह ही ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल बॉडी-कलर्ड ORVM, 15 इंच एलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस गाड़ी में ड्राइवर सहित 6 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी।
                                                                        
                                    
                                उम्मीद है कि कंपनी XUV100 को बाज़ार में मिनी या माइक्रो एसयूवी के सेगमेंट में उतारेगी। दिखने में ये गाड़ी हैचबैक कार की तरह ही है लेकिन इसका ग्राउंड क्लियरेंस हैचबैक की तुलना में ज़्यादा है। इस गाड़ी को Quanto के नीचे रखा जाएगा और माना जा रहा है कि XUV100 कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी होगी।
इस गाड़ी के इंजन को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन खबरों के मुताबिक XUV100 में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन लगाया जाएगा। पेट्रोल इंजन को Mahindra और SsangYong ने मिलकर तैयार किया है वहीं डीज़ल वेरिएंट में वही इंजन लगाया गया है जिसका इस्तेमाल कंपनी Verito में करती है। XUV100 में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जा सकता है।
Monocoque चेसिस पर तैयार XUV100 की डिजाइन काफी हद तक XUV500 से मिलती जुलती है। इस गाड़ी में भी XUV500 की तरह ही ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल बॉडी-कलर्ड ORVM, 15 इंच एलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस गाड़ी में ड्राइवर सहित 6 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं