विज्ञापन

क्या सच में विदेशी कार चलाते हैं आनंद महिंद्रा? इस तरह दिया जवाब, मां को याद करते हुए लिखी ये बात

सोशल मीडिया परव विवाद तब शुरू हुआ जब एक एक्स यूजर ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें सवाल किया गया कि महिंद्रा के अध्यक्ष यहां बनी गाड़ियों के बजाय विदेशी गाड़ियां क्यों चलाते हैं.

क्या सच में विदेशी कार चलाते हैं आनंद महिंद्रा? इस तरह दिया जवाब, मां को याद करते हुए लिखी ये बात

उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने पूरी तरह से साफ कर दिया है कि वह महिंद्रा की बनी गाड़ियां ही चलाते हैं. उनका स्पष्टीकरण एक ऑनलाइन पोस्ट के बाद आया है, जिसमें बताया गया था कि उनके पास कई विदेशी लग्जरी कारें हैं. "मेक इन इंडिया" के मुखर समर्थक आनंद महिंद्रा ने कहा कि, उनके पास केवल महिंद्रा एंड महिंद्रा की गाड़ियां हैं और वर्तमान में वह स्कॉर्पियो एन चलाते हैं.

विवाद तब शुरू हुआ जब एक एक्स यूजर ने एक पोस्ट शेयर की, जिसमें सवाल किया गया कि महिंद्रा के अध्यक्ष यहां बनी गाड़ियों के बजाय विदेशी गाड़ियां क्यों चलाते हैं. पोस्ट में एक ऑनलाइन लेख का स्क्रीनशॉट शामिल था, जिसमें दावा किया गया था कि महिंद्रा के पास फेरारी कैलिफोर्निया टी, पोर्श 911 और मर्सिडीज-बेंज एसएलएस एएमजी जैसी लग्जरी कारें हैं.

यहां देखें वीडियो

महिंद्रा की सफाई

इसके जवाब में आनंद महिंद्रा ने लिखा, "मुझे मेरी मां ने अपनी हल्की आसमानी नीली प्रीमियर कार में गाड़ी चलाना सिखाया था, जिसका नाम उन्होंने 'ब्लूबर्ड' रखा था. 1991 में महिंद्रा में शामिल होने के बाद से मैंने केवल हमारी कंपनी द्वारा बनाई गई गाड़ियां ही चलाई हैं."

महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरपर्सन ने बताया कि, वह अपनी कंपनी में बनी लाल रंग की महिंद्रा स्कॉर्पियो एन चलाते हैं और कभी-कभी अपनी पत्नी की सिल्वर रंग की महिंद्रा एक्सयूवी 700 का इस्तेमाल करते हैं.

69 वर्षीय महिंद्रा ने विदेशी कार के सामने खुद को दिखाने वाली तस्वीर पर भी बात की. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह तस्वीर महिंद्रा की बैटिस्टा इलेक्ट्रिक हाइपरकार के लॉन्च के दौरान मोंटेरे कार वीक में ली गई थी. तस्वीर में दिख रही कार, एक क्लासिक सिसिटालिया, महिंद्रा के स्वामित्व वाली कंपनी पिनिनफेरिना द्वारा डिजाइन की गई थी.

ऑटोकार इंडिया के संपादक होर्मज़द सोराबजी ने भी आनंद महिंद्रा का बचाव करते हुए पुष्टि की है कि उन्होंने पिछले तीन दशकों से सिर्फ़ महिंद्रा के वाहन ही चलाए हैं. सोराबजी ने ट्वीट किया, "यह सिर्फ़ भारत में निर्मित नहीं है, बल्कि आनंद महिंद्रा के लिए यह महिंद्रा में निर्मित है, जिन्होंने पिछले 30+ सालों से सिर्फ़ महिंद्रा का स्वामित्व और संचालन किया है. वे अपने ब्रांड के प्रति पूरी तरह सच्चे हैं."

ये भी देखेंः- चलते ट्रक में झूला-खाट का मजा

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
रेप के आरोपी ने लिव-इन रिलेशनशिप एग्रीमेंट दिखाकर हासिल की कोर्ट से ज़मानत
क्या सच में विदेशी कार चलाते हैं आनंद महिंद्रा? इस तरह दिया जवाब, मां को याद करते हुए लिखी ये बात
महिला पर चढ़ा सफाई का जानलेवा 'भूत', खिड़की से बाहर निकलकर करने लगी सफाई, बिल्डिंग की ऊंचाई देख घूम जाएगा सिर
Next Article
महिला पर चढ़ा सफाई का जानलेवा 'भूत', खिड़की से बाहर निकलकर करने लगी सफाई, बिल्डिंग की ऊंचाई देख घूम जाएगा सिर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com