विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2016

Mahindra KUV100 का वेटिंग टाइम 3 महीने तक बढ़ा

Mahindra KUV100 का वेटिंग टाइम 3 महीने तक बढ़ा
Mahindra KUV100
Mahindra की हाल ही में लॉन्च हुई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी KUV100 की बंपर बुकिंग हो रही है। कंपनी के मुताबिक इस कार का वेटिंग टाइम तीन महीने तक बढ़ गया है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत (पुणे) 4.42 लाख रुपये से लेकर 6.76 लाख रुपये के बीच रखी गई है। Mahindra KUV100 कंपनी की तीसरी सब-4 मीटर गाड़ी है। इसके पहले कंपनी Quanto और TUV300 को लॉन्च कर चुकी है।

Mahindra KUV100 को युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। कंपनी के मुताबिक, KUV100 में KUV का मतलब 'Kool Ulitily Vehicle' है। कंपनी की प्रोडक्ट लाइन-अप में इस गाड़ी को Mahindra XUV500 और Mahindra TUV300 से नीचे रखा गया है।

Mahindra KUV100 ka monocoque चेसिस पर तैयार किया गया है। गाड़ी चार वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें K2, K4, K6 और K8 शामिल है। इसके अलावा K2, K4 और K6 वेरिएंट के साथ '+' ऑप्शन भी है जिसमें कुछ अतिरिक्त फीचर्स दिए जाएंगे गए हैं।
 

इस कार में एक 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन और एक 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर mFalcon D75 डीज़ल इंजन भी लगाया गया है। ये पहली बार है जब महिंद्रा किसी गाड़ी में पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर रही है।

गाड़ी में लगा 1.2-लीटर mFalcon MPFI पेट्रोल इंजन 82 बीएचपी की ताकत और 114Nm का टॉर्क देता है वहीं, 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर mFalcon D75 डीज़ल इंजन 77 बीएचपी की ताकत और 190Nm का टॉर्क देता है। दोनों ही इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगा है।

Mahindra KUV100 बुक करने के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com