विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2015

Hyundai i20 का स्पेशल एडिशन लॉन्च, कीमत 6.69 लाख रुपये

Hyundai i20 का स्पेशल एडिशन लॉन्च, कीमत 6.69 लाख रुपये
Hyundai i20
Hyundai की i20 देखते ही देखते बाज़ार में छा गई। इस कार को खासा पंसद किया जाता है। इस कार की बिक्री से खुश कंपनी ने भी त्योहारों के मौके को और भी खास बनाने के लिए i20 का स्पेशल एडिशन बाज़ार में लॉन्च किया है।

स्पेशल एडिशन Hyundai i20 सिर्फ Sportz ट्रिम में उपलब्ध होगी जिसके पेट्रोल वर्ज़न की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 6.69 लाख रुपये रखी गई है। वहीं डीज़ल वर्जन की कीमत 7.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

स्पेशल एडिशन कार पोलर व्हाइट बॉडी कलर, बॉडी ग्राफिक्स, 16-इंच डायमंड कट एलॉय व्हील, अल्युमीनियम पेडल जैसे फीचर्स से लैस है। हालांकि कार के इंजन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Hyundai i20 में 1.2-लीटर Kappa Dual VTVT पेट्रोल इंजन और 1.4-लीटर U2 CRDI डीज़ल इंजन लगा है। पेट्रोल इंजन जहां 83 बीएचपी की ताकत देता है तो वहीं डीज़ल इंजन 89 बीएचपी की ताकत देता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hyundai, Hyundai I20, Hyundai I20 Active, Hyundai I20 Special Edition, ह्युंडै, ह्युंडै आई20, ह्युंडै आई20 स्पेशल एडिशन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com