विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2015

Hyundai ने फिर बढ़ाया Creta का प्रोडक्शन, कम होगा वेटिंग टाइम

Hyundai ने फिर बढ़ाया Creta का प्रोडक्शन, कम होगा वेटिंग टाइम
Hyundai Creta
Hyundai Creta की डिमांड जबरदस्त के मद्देनज़र कंपनी ने एक बार फिर इस गाड़ी के प्रोडक्शन को बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी ने अब इस कार के प्रोडक्शन को दिसंबर से हर महीने 10 हज़ार यूनिट करने का फैसला किया है। लॉन्च के बाद से ही Hyundai Creta को काफी पसंद किया जा रहा है और बाज़ार में इस कार को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

हाल ही में कंपनी ने इस कार के प्रोडक्शन को हर महीने 5 हजा़र यूनिट से बढ़ाकर 7 हज़ार यूनिट किया था। भारत में तैयार की गई Hyundai Creta की अब तक 70 हज़ार बुकिंग की जा चुकी है। वहीं, इस कार के बारे में करीब 3,40,000 लोगों ने पूछताछ की है। अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में भी Hyundai Creta को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और कंपनी को कोलंबिया, कोस्टा रिका, पेरू, पनामा, ओमान, यूएई, सऊदी, मोरक्को और नाइजीरिया जैसे देशों से भी 15,770 यूनिट के ऑर्डर मिले हैं।

Hyundai Creta के प्रोडक्शन को बढ़ाकर कंपनी ने गाड़ी के वेटिंग टाइम को और कम करने की कोशिश की है। इससे अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में भी गाड़ी को सही समय पर डिलिवर करने में मदद मिलेगी। फिलहाल Hyundai Creta पर तीन महीने की वेटिंग चल रही है।

Hyundai इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स और मार्केटिंग) राकेश श्रीवास्तव ने कहा, 'जुलाई महीने में लॉन्च के बाद से ही Creta ने भारतीय बाज़ार में एक नया अध्याय लिखा है। इस कार की सफलता सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हो रही है जिससे कंपनी काफी खुश है।'

yundai Creta तीन इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उपलब्ध है जिसमें 1.4-लीटर CRDi डीज़ल, 1.6-लीटर CRDi डीज़ल और 1.6-लीटर VTVT पेट्रोल इंजन शामिल है। एक ओर जहां 1.4-लीटर डीज़ल और 1.6-लीटर पेट्रोल मॉडल में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगाया गया है तो वहीं 1.6-लीटर डीज़ल मॉडल में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगाया गया है। ये अपने सेगमेंट में पहली गाड़ी है जिसके डीज़ल मॉडल में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा दी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com