विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2015

लॉन्च हुई Hyundai Creta, कीमत 8.59 लाख रुपये से शुरू

लॉन्च हुई Hyundai Creta, कीमत 8.59 लाख रुपये से शुरू
लॉन्‍च हुई Hyundai की नई कार Creta
नई दिल्ली: आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद Hyundai ने अपनी नई कार Creta को लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाज़ार में Creta, साउथ कोरियन कंपनी Hyundai की पहली कॉम्पैक्ट SUV है। इस कार को 4 ट्रिम लेवल के साथ 11 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

गाड़ी की कीमत 8.59 लाख रुपये से लेकर 13.60 लाख रुपये के बीच रखी गई है। बाज़ार में इस गाड़ी का मुकाबला Renault Duster, Nissan Terrano, Mahindra Scorpio, Mahindra XUV500 और जल्द लॉन्च होने वाली मारुति सुजुकी S-Cross से होगा।

Hyundai Creta तीन इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उपलब्ध है जिसमें 1.4-लीटर CRDi डीज़ल, 1.6-लीटर CRDi डीज़ल और 1.6-लीटर VTVT पेट्रोल इंजन शामिल है। एक ओर जहां 1.4-लीटर डीज़ल और 1.6-लीटर पेट्रोल मॉडल में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगाया गया है तो वहीं 1.6-लीटर डीज़ल मॉडल में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगाया गया है। ये अपने सेगमेंट में पहली गाड़ी है जिसके डीज़ल मॉडल में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा दी गई है।

Hyundai Creta सात रंगों में उपलब्ध है:
- Polar White
- Sleek Silver
- Pearl Beige
- Stardust
- Mystic Blue
- Red Passion
- Phantom Black

फीचर्स: (वेरिएंट के मुताबिक)

Creta Base:
16 इंच व्हील, एबीएस (ABS), EBD, लेन चेंज इंडिकेटर, इंजन इममोबिलाइजर, ए-पिलर पियानो ब्लैक ग्लॉसी फिनिश, बी-पिलर ब्लैक आउट टेप, सिल्वर रेडिएटर ग्रिल, बॉडी-कलर्ड बंपर और विंग मिरर, ब्लैक साइड मोल्डिंग, साइड बॉडी क्लैडिंग, फैब्रिक सीट, टेकोमीटर, फॉलो हेडलैंप, की-लेस इंट्री, मैनुअल एसी, फ्रंट कंसोल आर्मरेस्ट, स्टोरेज, रियर एसी वेंट, टिल्ट-एडजस्टेबल पावर स्टीरिंग, फ्रंट और रियर पावर विंडो, हाईट एडजस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट, 2 DIN ऑडियो AUX+USB+iPOD+MP3 के साथ, सीडी प्लेयर, 4 स्पीकर।

Creta S: (Base वेरिएंट के फीचर्स के अलावा)
फ्रंट फॉग लैंप, रियर डिफॉगर, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स (सिल्वर कलर), रूफ रेल, रियर सेंटर आर्मरेस्ट कप होल्डर के साथ, लगेज लैंप, सनग्लास होल्डर, हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, टच स्क्रीन ऑडियो AUX+USB+iPOD+MP3, ब्लूटूथ, 1 जीबी इंटर्नल ऑडियो सिस्टम मेमोरी, स्टीरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, ब्लूटूथ हैंड्स फ्री, 2 फ्रंट ट्वीटर।

Creta S+ : (S वेरिएंट के फीचर्स के अलावा)
ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, इंपैक्ट सेंसिंग ऑटो-डोर अनलॉक, 16-इंच सिल्वर एलॉय व्हील, टच स्क्रीन ऑडियो और वीडियो, नैविगेशन सिस्टम।

Creta SX (S+ वेरिएंट के फीचर्स के अलावा)
Bi-फंक्शन प्रोजेक्टर हेडलैंप, कॉरनरिंग लैंप, LED पोजिशनिंग लैंप, डुअल टोन रेडियेटर ग्रिल, क्रोम फिनिश रियर गार्निश, मेटैलिक डोर स्कफ प्लेट्स, ऑटोमेटिक एयर-कंडिशनिंग मूड चेंज बार के साथ, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ORVMs), रियर वाइपर और ऑटो अप डाउन सेफ्टी पावर विंडो।

Creta SX+ (SX+ वेरिएंट के फीचर्स के अलावा)
चाइल्ड सीट एंकर (ऑटोमेटिक वेरिएंट के साथ), क्रोम-फिनिश आउटडोर हैंडल्स, लेदर फिनिश्ड गियर लीवर नॉब (ऑटोमेटिक वेरिएंट के साथ), स्मार्ट-की, पुश बटन के साथ, 60:40 स्प्लिट रियर सीट (ऑटोमेटिक वेरिएंट के साथ)।

कीमत : (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

- 1.6 Base पेट्रोल - 8.59 लाख रुपये
- 1.6 SX पेट्रोल - 9.57 लाख रुपये
- 1.6 SX+ पेट्रोल - 11.19 लाख रुपये
- 1.4 Base डीज़ल - 9.46 लाख रुपये
- 1.4 S डीज़ल - 10.42 लाख रुपये
- 1.4 S+ डीज़ल - 11.45 लाख रुपये
- 1.6 SX डीज़ल - 11.59 लाख रुपये
- 1.6 SX+ डीज़ल - 12.67 लाख रुपये
- 1.6 SX (O) डीज़ल - 13.60 लाख रुपये
- 1.6 SX+ AT डीज़ल - 13.57 लाख रुपये

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ह्यूंडई क्रेटा, हुंदै क्रेटा, कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी, हुंदै क्रेटा लॉन्‍च, भारतीय कार बाजार, Hyundai Creta, Compact SUV, Hyundai Creta Launch, Indian Car Market
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com