विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2015

Hyundai Creta: जानिए अनुमानित कीमत, फीचर्स और अन्य खासियतें

Hyundai Creta: जानिए अनुमानित कीमत, फीचर्स और अन्य खासियतें
Hyundai Creta
इस बात से कतई इनकार नहीं किया जा सकता कि Hyundai की नई कार Creta का इंतज़ार बेसब्री से किया जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस कार को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है। कंपनी की दावों के मुताबिक, करीब 10,000 Creta की प्री-बुकिंग की जा चुकी है। जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि यह कार 21 जुलाई को लॉन्च की जाएगी, तो इससे ठीक पहले हम आपको इस कार के बारे में कुछ ऐसी बातें बताते हैं जिनका जानना आपके लिए जरूरी है।

वेरिएंट:

Hyundai Creta तीन इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उपलब्ध होगी जिसमें 1.4-लीटर CRDi डीज़ल, 1.6-लीटर CRDi डीज़ल और 1.6-लीटर VTVT पेट्रोल इंजन शामिल है। Hyundai की यह पहली Compact SUV होगी जिसे 6 ट्रिम लेवल Base, S, S+, SX, SX+ और SX(O) और 11 वेरिएंट में उतारा जाएगा। एक ओर जहां 1.4-लीटर डीज़ल और 1.6-लीटर पेट्रोल मॉडल में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगाया गया है तो वहीं 1.6-लीटर डीज़ल मॉडल में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगाया गया है। यह अपने सेगमेंट में पहली गाड़ी होगी जिसके डीज़ल मॉडल में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा होगी।

फीचर्स:

गाड़ी में जो स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं उनमें सेंट्रल लॉकिंग, 2-Din म्यूज़िक सिस्टम, 16-इंच वील, फोल्डेबल की शामिल है। वहीं टॉप-ऑफ-द-लाइन मॉडल में पुश स्टार्ट बटन, 17-इंच डायमंड कट एलॉय वील, प्रोजेक्टर हेडलैंप, लेदर सीट, ऑडियो वीडियो नेविगेशन सिस्टम (AVN), 5-इंच टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम, लेदर स्टीरिंग वील (ऑडियो और फोन कंट्रोल के साथ), 6 एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), हिल असिस्ट कंट्रोल इत्यादि जैसे फीचर्स शामिल है।

इंजन और ट्रांसमिशन:

1.4-लीटर CRDi डीज़ल इंजन, 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 89 बीएचपी, 220Nm
1.6-लीटर CRDi डीज़ल इंजन, 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 126 बीएचपी, 260Nm
1.6-लीटर CRDi डीज़ल इंजन, 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स, 126 बीएचपी, 260Nm
1.6-लीटर VTVT पेट्रोल इंजन, 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 121 बीएचपी, 155Nm

अनुमानित कीमत: (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

उम्मीद है कि Hyundai Creta का डीज़ल वेरिएंट 9 लाख रुपये के आसपास होगा वहीं इसी वेरिएंट का टॉप मॉडल करीब 14 लाख रुपये के आसपास होगा। पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 8.50 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hyundai, Hyundai Creta, ह्युंदै क्रेटा, कार लॉन्च
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com