जापान की कार कंपनी Honda ने भारत में अपनी कारों की कीमत को बढ़ाने का फैसला किया है। नई कीमतें जनवरी 2016 से लागू कर दी जाएंगी। Honda ने अपने सभी मॉडलों पर 10 हज़ार रुपये से लेकर 16 हज़ार रुपये तक की बढ़ोतरी की है।
बढ़ती लागत का हवाला देते हुए कंपनी ने कीमतों को बढ़ाया है। Honda के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग एंड सेल्स) ने कहा, 'बढ़ती लागत की वजह से हम अगले महीने से Honda की सभी कारों की कीमत में 10 हज़ार रुपये से लेकर 16 हज़ार रुपये तक का इज़ाफा कर रहे हैं।'
इस बढ़ोतरी के बाद Honda Brio, Honda Amaze, Honda Jazz, Honda City, Honda Mobilio और Honda CR-V की कीमत पर असर पड़ेगा। कंपनी अगले साल तक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Honda BR-V, नई Honda Accord और नई Honda Civic को भी लॉन्च कर सकती है।
पिछले दिनों Maruti Suzuki, Tata Motors, Hyundai, Renault, Nissan और Skoda ने भी भारत में अपनी सभी गाड़ियों की कीमत में इज़ाफे का ऐलान किया था। इन कंपनियों ने भी बढ़ती लागत का हवाला दिया था।
हालांकि, इस मौसम में कारों की कीमत में इज़ाफा आम बात है। दरअसल, त्योहारों में बिक्री के बाद स्टॉक क्लियरेंस के लिए कंपनी इस तरह के कदम हर बार उठाती है।
बढ़ती लागत का हवाला देते हुए कंपनी ने कीमतों को बढ़ाया है। Honda के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग एंड सेल्स) ने कहा, 'बढ़ती लागत की वजह से हम अगले महीने से Honda की सभी कारों की कीमत में 10 हज़ार रुपये से लेकर 16 हज़ार रुपये तक का इज़ाफा कर रहे हैं।'
इस बढ़ोतरी के बाद Honda Brio, Honda Amaze, Honda Jazz, Honda City, Honda Mobilio और Honda CR-V की कीमत पर असर पड़ेगा। कंपनी अगले साल तक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Honda BR-V, नई Honda Accord और नई Honda Civic को भी लॉन्च कर सकती है।
पिछले दिनों Maruti Suzuki, Tata Motors, Hyundai, Renault, Nissan और Skoda ने भी भारत में अपनी सभी गाड़ियों की कीमत में इज़ाफे का ऐलान किया था। इन कंपनियों ने भी बढ़ती लागत का हवाला दिया था।
हालांकि, इस मौसम में कारों की कीमत में इज़ाफा आम बात है। दरअसल, त्योहारों में बिक्री के बाद स्टॉक क्लियरेंस के लिए कंपनी इस तरह के कदम हर बार उठाती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Honda, Honda Cars, Honda Price Rise, Honda City, Honda Accord, होंडा, होंडा अकॉर्ड, होंडा कार, होंडा कार की कीमत, होंडा सिटी