विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2016

Honda NAVI की बुकिंग शुरू, अप्रैल से होगी शोरूम में उपलब्ध

Honda NAVI की बुकिंग शुरू, अप्रैल से होगी शोरूम में उपलब्ध
दिल्ली ऑटो एक्स्पो में लॉन्च की गई Honda NAVI की बुकिंग कंपनी ने शुरू कर दी है। ये स्कूटर अप्रैल महीने से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। दिल्ली ऑटो एक्स्पो में Honda NAVI को लेकर काफी उत्सुकता देखी जा रही है।

Honda NAVI की एक्स-शोरूम कीमत 39,500 रुपये रखी गई है। कीमत के हिसाब से भी ये स्कूटर लोगों को काफी पंसद आ रही है। इस स्कूटर के ज़रिए कंपनी ने एक नया सेगमेंट बनाने की कोशिश की है। कंपनी जल्द ही NAVI स्कूटर रेंज को और विस्तार भी देने की कोशिश कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक NAVI रेंज में जो तीन स्कूटर पर काम हो रहा है उसे NAVI 2, NAVI 3 और NAVI 4 नाम दिया गया है।

Honda NAVI को युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें स्कूटर और बाइक दोनों की छवि नज़र आती है जिसे खासकर युवा पसंद कर रहे हैं। इस स्कूटर की लंबाई 1805mm, चौड़ाई 748mm और ऊंचाई 1039mm है। Honda Activa की तरह ही इस स्कूटर में भी टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और स्प्रिंग हाइड्रॉलिक टाइप रियर शॉक अब्ज़ॉरबर लगाया गया है।
 

Honda Navi तीन वेरिएंट- स्ट्रीट, एडवेंचर और ऑफ-रोड, में आएगी। इसमें 110cc, सिंगल सिलिंडर इंजन लगाया गया है जो 5.84Kw की ताकत और 9Nm का टॉर्क देगा। Honda Navi 5 रंगों में उपलब्ध होगी। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 156mm और वज़न 101 किलोग्राम का है।

Honda NAVI के साथ कंपनी कस्टमाइजेशन का भी ऑप्शन उपलब्ध करा रही है। कंपनी के मुताबिक एक साल में Honda Navi के 50 लाख यूनिट को बेचने का टारगेट रखा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com