Maruti Suzuki Vitara Brezza
Maruti Suzuki की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 के दौरान शोकेस कर दिया गया है। जल्द ही इस कार को लॉन्च भी कर दिया जाएगा। Maruti Suzuki Vitara Brezza तीन वेरिएंट- LDI, VDI और ZDI में आएगी और इसे कंपनी के रेग्युलर डीलरशिप के ज़रिए बेचा जाएगा।
Maruti Suzuki Vitara Brezza के लॉन्च होने का इंतज़ार बेसब्री से किया जा रहा है। इस नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को मस्कयूलर लुक दिया गया है इसके अलावा DRL के साथ स्टाइलिश प्रोजेक्टर हेडलैंप लगाया गया है जो इसे एक अलग लुक दे रहा है। इसके अलावा गाड़ी के फ्रंट में मस्क्यूलर बंपर, चौड़े एयर डैम, राउंड फॉग लैंप और सिल्वर स्किड प्लेट लगाया गया है।
गाड़ी को एसयूवी लुक देने के लिए इसमें बंपर माउंटेड टर्न इंडिकेटर, प्लास्टिक अंडर बॉडी क्लैडिंग और बड़े रूफ रेल लगाए गए हैं। गाड़ी को स्टाइलिश डुअल-टोन कलर ट्रीटमेंट दिया गया है जो आपको Mitshubishi Pajero के पुराने मॉडल की याद दिलाएगा। गाड़ी का रियर प्रोफाइल को भी नए तरीके से डिजाइन किया गया है जिसमें टू-पीस टेल लैंप, रियर विंडस्क्रीन वाइपर और मज़बूत रियर बंपर लगाए गए हैं।
Maruti Suzuki Vitara Brezza की केबिन को भी नया लुक दिया गया है। डैशबोर्ड और अपहोलस्ट्री में इस्तेमाल किए गए मैटेरियल अच्छी क्वालिटी के हैं। गाड़ी में लगे सेंट्रल कंसोल में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (SmartPlay और Apple CarPlay), इनबिल्ट नेविगेशन, कीलेस एंट्री, रिवर्स पार्किंग कैमरा, पुश बटन स्टार्ट, क्रूज़ कंट्रोल, कूल्ड अपर ग्लवबॉक्स और स्लाइडिंग फ्रंट आर्मरेस्ट लगाए गए हैं। इसके अलावा गाड़ी में डुअल एयरबैग, ABS और EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स को सभी वेरिएंट के स्टैंडर्ड फीचर में रखा गया है। इस कार में पर्सनलाइजेशन ऑप्शन भी उपलब्ध होगा।
Maruti Suzuki Vitara Brezza में 1.3-लीटर डीज़ल इंजन लगा है जो 88.5 बीएचपी की ताकत और 200Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन में 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। ये कार AMT ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध होगी। इस नई एसयूवी की अनुमानित कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच रखी जा सकती है।
Maruti Suzuki Vitara Brezza फीचर्स:
डुअल फ्रंट एयरबैग
कॉकपिट स्टाइल क्लस्टर, मूड लाइट के साथ
सिग्नेचर बुल-हॉर्न LED लाइट
प्रोजेक्टर हेडलैंप
डायमेंशन
लंबाई: 3,995mm
चौड़ाई: 1,790mm
ऊंचाई: 1,640mm
व्हीलबेस: 2,500mm
स्पेसिफिकेशन
इंजन: 1.3-लीटर DDiS
पावर: 88.5 बीएचपी
टॉर्क: 200Nm
Maruti Suzuki Vitara Brezza के लॉन्च होने का इंतज़ार बेसब्री से किया जा रहा है। इस नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को मस्कयूलर लुक दिया गया है इसके अलावा DRL के साथ स्टाइलिश प्रोजेक्टर हेडलैंप लगाया गया है जो इसे एक अलग लुक दे रहा है। इसके अलावा गाड़ी के फ्रंट में मस्क्यूलर बंपर, चौड़े एयर डैम, राउंड फॉग लैंप और सिल्वर स्किड प्लेट लगाया गया है।
गाड़ी को एसयूवी लुक देने के लिए इसमें बंपर माउंटेड टर्न इंडिकेटर, प्लास्टिक अंडर बॉडी क्लैडिंग और बड़े रूफ रेल लगाए गए हैं। गाड़ी को स्टाइलिश डुअल-टोन कलर ट्रीटमेंट दिया गया है जो आपको Mitshubishi Pajero के पुराने मॉडल की याद दिलाएगा। गाड़ी का रियर प्रोफाइल को भी नए तरीके से डिजाइन किया गया है जिसमें टू-पीस टेल लैंप, रियर विंडस्क्रीन वाइपर और मज़बूत रियर बंपर लगाए गए हैं।
Maruti Suzuki Vitara Brezza की केबिन को भी नया लुक दिया गया है। डैशबोर्ड और अपहोलस्ट्री में इस्तेमाल किए गए मैटेरियल अच्छी क्वालिटी के हैं। गाड़ी में लगे सेंट्रल कंसोल में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (SmartPlay और Apple CarPlay), इनबिल्ट नेविगेशन, कीलेस एंट्री, रिवर्स पार्किंग कैमरा, पुश बटन स्टार्ट, क्रूज़ कंट्रोल, कूल्ड अपर ग्लवबॉक्स और स्लाइडिंग फ्रंट आर्मरेस्ट लगाए गए हैं। इसके अलावा गाड़ी में डुअल एयरबैग, ABS और EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स को सभी वेरिएंट के स्टैंडर्ड फीचर में रखा गया है। इस कार में पर्सनलाइजेशन ऑप्शन भी उपलब्ध होगा।
Maruti Suzuki Vitara Brezza में 1.3-लीटर डीज़ल इंजन लगा है जो 88.5 बीएचपी की ताकत और 200Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन में 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। ये कार AMT ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध होगी। इस नई एसयूवी की अनुमानित कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच रखी जा सकती है।
Maruti Suzuki Vitara Brezza फीचर्स:
डुअल फ्रंट एयरबैग
कॉकपिट स्टाइल क्लस्टर, मूड लाइट के साथ
सिग्नेचर बुल-हॉर्न LED लाइट
प्रोजेक्टर हेडलैंप
डायमेंशन
लंबाई: 3,995mm
चौड़ाई: 1,790mm
ऊंचाई: 1,640mm
व्हीलबेस: 2,500mm
स्पेसिफिकेशन
इंजन: 1.3-लीटर DDiS
पावर: 88.5 बीएचपी
टॉर्क: 200Nm
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं