विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2015

Honda ने लॉन्च की नई बाइक Livo 110, कीमत 52,989 रुपये

Honda ने लॉन्च की नई बाइक Livo 110, कीमत 52,989 रुपये
नई दिल्ली: Honda मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया लिमिटेड ने शुक्रवार को 110cc की एक नई बाइक Livo को बाज़ार में लॉन्च किया। Livo की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 52,989 रुपये रखी गई है। ये बाइक होंडा की CB Twister को रिप्लेस करेगी जिसने बज़ार में अच्छा कारोबार नहीं किया था।

Honda Livo में 110cc, सिंगल सिलिंडर इंजन और 4-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है जो 9 बीएचपी और 9Nm की ताकत देता है। Livo में Honda Echo Tech (HET) Mileage enhancing tehnology भी लगाया गया है जो फ्रिक्शन को कम करने में मदद करता है। ट्री लेवल बाइक होने के बावजूद Livo में कई स्पोर्टी फीचर्स दिए गए हैं जिसमें एलॉय व्हील, क्रोम हीट शिल्ड और रेड सस्पेंशन रिंग शामिल है।

खबरों के मुताबिक Liva की कीमत 55 हज़ार रुपये के आसपास होगी और बाज़ार में इसका मुकाबला TVS Star City+, Mahindra Centuro, Hero Passion XPro से होगा। होंडा के लाइन-अप के मुताबिक इस बाइक को कंपनी के ड्रीम रेंज से ऊपर रखा जाएगा।  Livo चार रंगों में उपलब्ध होगी।

वेरिएंट के मुताबिक कीमत:
Livo Self-Drum-Alloy: 52,989 रुपये
Livo Self-Disc-Alloy: 55,489 रुपये

सस्पेंशन सिस्टम:
फ्रंट: टेलिस्कोपिक फोर्क
रियर: डुअल शॉक अब्जॉर्बर
फ्रंट और रियर ब्रेक्स: ड्रम टाइप

डाइमेंशन:
लंबाई: 2020mm
चौड़ाई: 746mm
ऊंचाई: 1099mm
व्हीलबेस: 1285mm
भार: 111 किलोग्राम
ग्राउंड क्लीयरेंस: 180mm
फ्यूल टैंक: 8.5 लीटर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
होंडा, होंडा मोटरसाइकिल, Honda, Honda Livo
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com