
त्योहारों का सीज़न नज़दीक आ रहा है। ऐसे में देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी Hero ने अपने दो नए स्कूटर्स को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस बात का खुलासा Hero मोटोकॉर्प के वाइस प्रेसिंडेट रवि सूद ने किया। रवि ने बताया कि त्योहारों के सीज़न में Dash 110 और Dare 125 स्कूटर को लॉन्च कर दिया जाएगा। इन दोनों स्कूटर्स को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2014 में शोकेस किया जा चुका है।
कंपनी ने Dash 110 का प्रोडक्शन मार्च 2015 में ही शुरू कर दिया था और इसे कंपनी के गुड़गांव स्थित प्लांट में तैयार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि Dash 110 को Dare 125 से पहले लॉन्च कर दिया जाएगा। Dash में 111cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक इंजन लगाया गया है जो 85 बीएचपी की ताकत और 9.4Nm का टॉर्क देता है। Dash में कई आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं। Dash 110 में USB मोबाइल चार्जर, बूट लाइट, LED टेल लैंप, e-code बूट लीड, एनालॉग डिजिटल मीटर और डुअल टोन मिरर शामिल है। 110cc के इस नए स्कूटर को नई मेटल बॉडी दी गई है। साथ ही एलॉय व्हील और ट्यूब लेस टायर भी इसके फीचर्स को मज़बूत बनाते हैं। बाज़ार में इसका मुकाबला Honda Activa, TVS Jupiter, Mahindra Gusto, Suzuki Lets सहित 110cc सेगमेंट में मौजूद स्कूटर्स से होगा।

अब बात Dare 125 की करें तो इस नए स्कूटर में 124.6cc, फोर्स एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 9.38 बीएचपी की ताकत और 9.8Nm का टॉर्क देता है। इस स्कूटर का मुख्य मुकाबला Honda Activa 125 से होगा। Dare 125 में डुअल टोन एलॉय, LED टेल लैंप, बूट लैंप, बॉडी कलर्ड कैलिपर्स, टेक्सचर सीट, डिजिटल कंसोल, डुअल टोन बॉडी और ट्यूब लेस टायर जैसे फीचर्स शामिल हैं।
एक ओर जहां Dare और Dash को त्योहारों के वक्त लॉन्च किया जा रहा है तो वहीं उम्मीद है कि कंपनी ZIR 150cc और Leap हाइब्रिड स्कूटर को भी साल के अंत तक लॉन्च कर देगी।
कंपनी ने Dash 110 का प्रोडक्शन मार्च 2015 में ही शुरू कर दिया था और इसे कंपनी के गुड़गांव स्थित प्लांट में तैयार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि Dash 110 को Dare 125 से पहले लॉन्च कर दिया जाएगा। Dash में 111cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक इंजन लगाया गया है जो 85 बीएचपी की ताकत और 9.4Nm का टॉर्क देता है। Dash में कई आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं। Dash 110 में USB मोबाइल चार्जर, बूट लाइट, LED टेल लैंप, e-code बूट लीड, एनालॉग डिजिटल मीटर और डुअल टोन मिरर शामिल है। 110cc के इस नए स्कूटर को नई मेटल बॉडी दी गई है। साथ ही एलॉय व्हील और ट्यूब लेस टायर भी इसके फीचर्स को मज़बूत बनाते हैं। बाज़ार में इसका मुकाबला Honda Activa, TVS Jupiter, Mahindra Gusto, Suzuki Lets सहित 110cc सेगमेंट में मौजूद स्कूटर्स से होगा।

अब बात Dare 125 की करें तो इस नए स्कूटर में 124.6cc, फोर्स एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 9.38 बीएचपी की ताकत और 9.8Nm का टॉर्क देता है। इस स्कूटर का मुख्य मुकाबला Honda Activa 125 से होगा। Dare 125 में डुअल टोन एलॉय, LED टेल लैंप, बूट लैंप, बॉडी कलर्ड कैलिपर्स, टेक्सचर सीट, डिजिटल कंसोल, डुअल टोन बॉडी और ट्यूब लेस टायर जैसे फीचर्स शामिल हैं।
एक ओर जहां Dare और Dash को त्योहारों के वक्त लॉन्च किया जा रहा है तो वहीं उम्मीद है कि कंपनी ZIR 150cc और Leap हाइब्रिड स्कूटर को भी साल के अंत तक लॉन्च कर देगी।