
हमारे देश की पुलिस अपनी सुस्त चाल के लिए मशहूर भी है और बदनाम भी। लेकिन गुजरात पुलिस अपनी छवि देश के बाकी राज्यों की पुलिस से थोड़ा अलग हटकर बनाने में जुटी हुई है। इसके लिए वहां की पुलिस सुपर बाइक्स का सहारा ले रही है। बुधवार को गुजरात पुलिस के बेड़े में छह कस्टमाइज़्ड हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 बाइक्स को शामिल किया गया।
मतलब ये कि अब गुजरात पुलिस चोरों का पीछा इन सुपर बाइक्स से किया करेगी। पुलिस इन बाइक्स का इस्तेमाल वीआईपी एस्कॉर्ट देने और प्राकृतिक आपदा के वक्त राहत कार्यों के लिए भी करेगी। हार्ले डेविडसन के प्रिंसिपल डीलर प्रणव नंदा ने कहा, 'हमें गर्व है कि हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 बाइक्स गुजरात पुलिस के बेड़े में शामिल की गई है। ये बाइक पुलिस विभाग की जरूरतों के मुताबिक फिट बैठती है।'

हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 में नया X V-Twin इंजन लगाया गया है। इसमें लिक्विड-कूल्ड की भी सुविधा है जो शहर और हाईवे पर बाइक की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है। ये बाइक 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है।
हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 के फीचर्स:
इंजन: लिक्विड कूल्ड, रिवॉल्यूशन X V-Twin
डिस्प्लेसमेंट: 749 सीसी
पावर: 47 बीएचपी
टॉर्क: 59Nm
कीमत: 4.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली)
मतलब ये कि अब गुजरात पुलिस चोरों का पीछा इन सुपर बाइक्स से किया करेगी। पुलिस इन बाइक्स का इस्तेमाल वीआईपी एस्कॉर्ट देने और प्राकृतिक आपदा के वक्त राहत कार्यों के लिए भी करेगी। हार्ले डेविडसन के प्रिंसिपल डीलर प्रणव नंदा ने कहा, 'हमें गर्व है कि हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 बाइक्स गुजरात पुलिस के बेड़े में शामिल की गई है। ये बाइक पुलिस विभाग की जरूरतों के मुताबिक फिट बैठती है।'

हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 में नया X V-Twin इंजन लगाया गया है। इसमें लिक्विड-कूल्ड की भी सुविधा है जो शहर और हाईवे पर बाइक की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है। ये बाइक 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है।
हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 के फीचर्स:
इंजन: लिक्विड कूल्ड, रिवॉल्यूशन X V-Twin
डिस्प्लेसमेंट: 749 सीसी
पावर: 47 बीएचपी
टॉर्क: 59Nm
कीमत: 4.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हार्ले डेविडसन, हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750, गुजरात पुलिस, Harley Davidson, Harley Davidson Street 750, Gujarat Police