फोर्ड की नई Figo Aspire
नई दिल्ली:
Hyundai Creta और Maruti Suzuki S-Cross के बाद अब Ford की Figo Aspire भी लॉन्च होने जा रही है। Figo Aspire को 12 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस कार की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। इस कार को Ford के किसी भी डीलरशिप में जाकर 30 हज़ार रुपये में बुक किया जा सकता है।
Figo Aspire 4 वेरिएंट में उपलब्ध होगी जिसे Ambiente, Trend, Titanium और Titanium+ नाम दिया गया है। साथ ही ये कार तीन इंजन ऑप्शन के साथ आएगी जिसमें 1.2-लीटर Ti-VCT पेट्रोल, 1.5-लीटर Ti-VCT पेट्रोल और 1.5-लीटर TDCi डीज़ल इंजन शामिल है। कंपनी 1.5-लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन का इस्तेमाल EcoSport में भी करती है। 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 1.5-लीटर TiVCT पेट्रोल वेरिएंट में 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस होगी।
Figo Aspire का मुख्य मुकाबला Dzire, Honda Amaze, Hyundai Xcent और Tata Zest से होगा। आपको बता दें कि Figo Aspire अपने सेगमेंट की पहली कार होगी जिसके सभी वेरिएंट में ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर एयरबैग की सुविधा होगी।
Figo Aspire की माइलेज :
1.2-लीटर पेट्रोल - 18.2km/l
1.5-लीटर पेट्रोल - 17.2km/l
1.5-लीटर डीज़ल - 25.8km/l
Figo Aspire 4 वेरिएंट में उपलब्ध होगी जिसे Ambiente, Trend, Titanium और Titanium+ नाम दिया गया है। साथ ही ये कार तीन इंजन ऑप्शन के साथ आएगी जिसमें 1.2-लीटर Ti-VCT पेट्रोल, 1.5-लीटर Ti-VCT पेट्रोल और 1.5-लीटर TDCi डीज़ल इंजन शामिल है। कंपनी 1.5-लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन का इस्तेमाल EcoSport में भी करती है। 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 1.5-लीटर TiVCT पेट्रोल वेरिएंट में 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस होगी।
Figo Aspire का मुख्य मुकाबला Dzire, Honda Amaze, Hyundai Xcent और Tata Zest से होगा। आपको बता दें कि Figo Aspire अपने सेगमेंट की पहली कार होगी जिसके सभी वेरिएंट में ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर एयरबैग की सुविधा होगी।
Figo Aspire की माइलेज :
1.2-लीटर पेट्रोल - 18.2km/l
1.5-लीटर पेट्रोल - 17.2km/l
1.5-लीटर डीज़ल - 25.8km/l
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फोर्ड फीगो एस्पायर, एस्पायर का लॉन्च, फोर्ड इंडिया, ह्यूंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी एस क्रॉस, Ford Figo Aspire, Ford Figo Aspire Launch, Ford India, Hyundai Creta, Maruti Suzuki S Cross