विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2015

Fiat Linea का स्पेशल एडिशन लॉन्च, कीमत 9.99 लाख रुपये

Fiat Linea का स्पेशल एडिशन लॉन्च, कीमत 9.99 लाख रुपये
नई दिल्ली: Fiat India ने अपनी कार Linea का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इस कार को Linea Elegante नाम दिया गया है। दिल्ली में इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये रखी गई है।

Fiat ने इससे पहले साल 2014 में Linea का अपडेटेड वर्ज़न बाज़ार में उतारा था। गाड़ी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव के साथ लॉन्च किए गए इस मॉडल को टॉप एंड वेरिएंट से ऊपर रखा गया है।

बाहरी लुक की बात करें तो Linea Elegante में नया बंपर, फ्रंट ग्रिल, रियर स्पवॉयलर, साइड स्कर्ट, Punto की तरह 16 इंच एलॉय व्हील, ORVM पर क्रोम गार्निश लगाए गए हैं। गाड़ी की केबिन में भी थोड़े बहुत बदलाव आपको नज़र आएंगे। जिसमें 6.5 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्पेशल कार्पेट मैट जैसे फीचर्स शामिल हैं। इस मॉडल को पहले से ज़्यादा स्पोर्टी बनाने की कोशिश की गई है।

ये सिर्फ एक स्पेशल एडिशन मॉडल है इसलिए इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। Linea Elegante में भी 1.3-लीटर multijet डीज़ल और 1.4-लीटर T-Jet पेट्रोल इंजन लगाया गया है। 1.3 multijet 91 बीएचपी की ताकत देता है, वहीं 1.4 लीटर T-Jet पेट्रोल इंजन 110 बीएचपी और 202Nm की ताकत देता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिएट लीनिया, फिएट लीनिया एलिगेंट, फिएट कार, Fiat Linea, Fiat Linea Elegante, New Fiat Car
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com