Abarth Punto
Fiat Chrysler ने सोमवार को नई Punto Evo को लॉन्च कर दिया है। इस कार को कंपनी के परफॉरमेंस ब्रांड Abarth के तहत लॉन्च किया गया है। Abarth Punto Evo के साथ ही कंपनी ने अपनी क्रॉसओवर कार Avventura के परफॉर्मेंस वर्ज़न को भी लॉन्च किया। Abarth Punto और Abarth Avventura के कीमतों को बराबर रखा गया है। इन दोनों कारों की कीमत 9.95 लाख रुपये रखी गई है।
आपको बता दें कि मौजूदा Fiat Punto Evo तीन इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उपलब्ध है, जिसमें 1.2-लीटर, 1.4-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर मल्टीजेट डीज़ल इंजन लगा है। वहीं पुरानी Fiat Avventura में 1.4-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर मल्टीजेट डीज़ल इंजन लगा है।
नई Punto Evo में Fiat की जगह Abarth का बैज लगा है साथ ही 16-इंच डुअल टोन एलॉय, स्पोर्टी रियर बंपर और सेकेंडरी एयर डैम जैसे फीचर्स शामिल होंगे। ये कार दो रंगों- पर्ल व्हाइट और हिप-हॉप ब्लैक में उपलब्ध होगी।
अगर केबिन की बात करें तो इस कार के स्टीररिंग व्हील पर Abarth का बैज और नए अपहोल्सट्री जैसे बदलाव देखने को मिलेंगे। साथ ही Abarth Punto में 7-एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-डिस्ट्रिब्यूशन (EBD), इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और हिल असिस्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Abarth Punto के स्पेसिफिकेशन:
इंजन: 1.4-लीटर T-Jet
पावर: 145 बीएचपी
टॉर्क: 212Nm
ट्रांसमिशन: 5-स्पीड मैनुअल
0-100 किलोमीटर/घंटा: 8.8 सेकेंड
माइलेज: 16.3 किलोमीचर प्रति लीटर
Abarth Avventura के स्पेसिफिकेशन:
इंजन: 1.4-लीटर T-Jet
पावर: 140 बीएचपी
टॉर्क: 210Nm
ट्रांसमिशन: 5-स्पीड मैनुअल
0-100 किलोमीटर/घंटा: 9.9 सेकेंड
माइलेज: 17.1 किलोमीटर प्रति लीटर
आपको बता दें कि मौजूदा Fiat Punto Evo तीन इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उपलब्ध है, जिसमें 1.2-लीटर, 1.4-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर मल्टीजेट डीज़ल इंजन लगा है। वहीं पुरानी Fiat Avventura में 1.4-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर मल्टीजेट डीज़ल इंजन लगा है।
नई Punto Evo में Fiat की जगह Abarth का बैज लगा है साथ ही 16-इंच डुअल टोन एलॉय, स्पोर्टी रियर बंपर और सेकेंडरी एयर डैम जैसे फीचर्स शामिल होंगे। ये कार दो रंगों- पर्ल व्हाइट और हिप-हॉप ब्लैक में उपलब्ध होगी।
अगर केबिन की बात करें तो इस कार के स्टीररिंग व्हील पर Abarth का बैज और नए अपहोल्सट्री जैसे बदलाव देखने को मिलेंगे। साथ ही Abarth Punto में 7-एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-डिस्ट्रिब्यूशन (EBD), इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और हिल असिस्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Abarth Punto के स्पेसिफिकेशन:
इंजन: 1.4-लीटर T-Jet
पावर: 145 बीएचपी
टॉर्क: 212Nm
ट्रांसमिशन: 5-स्पीड मैनुअल
0-100 किलोमीटर/घंटा: 8.8 सेकेंड
माइलेज: 16.3 किलोमीचर प्रति लीटर
Abarth Avventura के स्पेसिफिकेशन:
इंजन: 1.4-लीटर T-Jet
पावर: 140 बीएचपी
टॉर्क: 210Nm
ट्रांसमिशन: 5-स्पीड मैनुअल
0-100 किलोमीटर/घंटा: 9.9 सेकेंड
माइलेज: 17.1 किलोमीटर प्रति लीटर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Fiat Chrysler, Abarth, Abarth Punto, Abarth Avventura, फिएट, अबार्थ पुंटो, अबार्थ एवेंट्यूरा, फिएट की नई कार