नई दिल्ली:
त्योहारों का मौसम जैसे जैसे करीब आ रहा है वैसे वैसे कार कंपनियां भी पूरी तैयारी में जुट गईं हैं। त्योहारों के मद्देनज़र जल्द ही कई कारें लॉन्च होने वाली हैं जिनका इंतज़ार बेसब्री से किया जा रहा है।
बाज़ार के हिसाब से इन दिनों को किसी भी प्रोडक्ट के लॉन्च के लिए सबसे सही वक्त माना गया है। अगस्त महीने में भी नई कारें लॉन्च होने वाली हैं। आइए डालते हैं उन कारों पर नज़र जो इस महीने लॉन्च होंगी।
Fiat Abarth 595 Competizione
लंबे इंतज़ार के बाद Fiat की 595 Abarth Competizione लॉन्च को तैयार है। सबसे पहले इस कार को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2014 में लोगों के बीच रखा गया था। Fiat इस कार को 4 अगस्त को लॉन्च करेगी।
Abarth 595 Comptizione में 1.4-लीटर मल्टीजेट टर्बो-पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 158 बीएचपी और 201Nm की ताकत देता है। लेकिन जैसे ही गाड़ी को नॉर्मल से स्पोर्ट्स मोड पर किया जाएगा तब ये 230Nm की टॉर्क देगा। गाड़ी के इंजन में मैनुअल ओवर-राइड सिस्टम के साथ ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन लगाया गया है।
लॉन्च की तारीख: 4 अगस्त, 2015
अनुमानित कीमत: 20 लाख रुपये से 25 लाख रुपये तक
Maruti Suzuki S-Cross
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी अपनी नई कार S-Cross को 5 अगस्त को लॉन्च करेगी। इस कार को कंपनी के प्रीमियम डीलरशिप Nexa के जरिए बेचा जाएगा। S-Cross प्रीमियम क्रॉसओवर के ज़रिए Reanult Duster, Nissan Terrano और Hyundai Creta के साथ मुकाबला करने को तैयार है।
S-Cross को दो डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उतारा जा रहा है जिसमें 1.3-लीटर DDiS और 1.6-लीटर DDiS इंजन शामिल है। मज़ेदार बात ये है कि इस कार का पेट्रोल मॉडल नहीं है। भारत में लॉन्च होने वाली S-Cross में फ्रंट व्हील ड्राइव होगा।
लॉन्च की तारीख: 5 अगस्त, 2015
अनुमानित कीमत: 7.50 लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये तक
Ford Figo Aspire
Ford की इस कार का भी इंतज़ार बेसब्री से किया जा रहा है। खैर, इस महीने ये इंतज़ार खत्म होने वाला है। ये गाड़ी 6 एयरबैग, लेदर सीट और 6-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियक बॉक्स जैसी फीचर्स से लैस होगी। साथ ही ये कार तीन इंजन ऑप्शन के साथ आएगी जिसमें 1.2-लीटर Ti-VCT पेट्रोल, 1.5-लीटर Ti-VCT पेट्रोल और 1.5-लीटर TDCi डीज़ल इंजन शामिल है।
कंपनी 1.5-लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन का इस्तेमाल EcoSport में भी करती है। Ford Figo Aspire का बाज़ार में मुक़ाबला Swift Dzire, Honda Amaze, Hyundai Xcent और Tata Zest से होगा।
लॉन्च का समय: अगस्त मध्य तक
अनुमानित कीमत: 5.30 लाख रुपये से लेकर 9.50 लाख रुपये तक
बाज़ार के हिसाब से इन दिनों को किसी भी प्रोडक्ट के लॉन्च के लिए सबसे सही वक्त माना गया है। अगस्त महीने में भी नई कारें लॉन्च होने वाली हैं। आइए डालते हैं उन कारों पर नज़र जो इस महीने लॉन्च होंगी।
Fiat Abarth 595 Competizione
लंबे इंतज़ार के बाद Fiat की 595 Abarth Competizione लॉन्च को तैयार है। सबसे पहले इस कार को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2014 में लोगों के बीच रखा गया था। Fiat इस कार को 4 अगस्त को लॉन्च करेगी।
Abarth 595 Comptizione में 1.4-लीटर मल्टीजेट टर्बो-पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 158 बीएचपी और 201Nm की ताकत देता है। लेकिन जैसे ही गाड़ी को नॉर्मल से स्पोर्ट्स मोड पर किया जाएगा तब ये 230Nm की टॉर्क देगा। गाड़ी के इंजन में मैनुअल ओवर-राइड सिस्टम के साथ ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन लगाया गया है।
लॉन्च की तारीख: 4 अगस्त, 2015
अनुमानित कीमत: 20 लाख रुपये से 25 लाख रुपये तक
Maruti Suzuki S-Cross
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी अपनी नई कार S-Cross को 5 अगस्त को लॉन्च करेगी। इस कार को कंपनी के प्रीमियम डीलरशिप Nexa के जरिए बेचा जाएगा। S-Cross प्रीमियम क्रॉसओवर के ज़रिए Reanult Duster, Nissan Terrano और Hyundai Creta के साथ मुकाबला करने को तैयार है।
S-Cross को दो डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उतारा जा रहा है जिसमें 1.3-लीटर DDiS और 1.6-लीटर DDiS इंजन शामिल है। मज़ेदार बात ये है कि इस कार का पेट्रोल मॉडल नहीं है। भारत में लॉन्च होने वाली S-Cross में फ्रंट व्हील ड्राइव होगा।
लॉन्च की तारीख: 5 अगस्त, 2015
अनुमानित कीमत: 7.50 लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये तक
Ford Figo Aspire
Ford की इस कार का भी इंतज़ार बेसब्री से किया जा रहा है। खैर, इस महीने ये इंतज़ार खत्म होने वाला है। ये गाड़ी 6 एयरबैग, लेदर सीट और 6-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियक बॉक्स जैसी फीचर्स से लैस होगी। साथ ही ये कार तीन इंजन ऑप्शन के साथ आएगी जिसमें 1.2-लीटर Ti-VCT पेट्रोल, 1.5-लीटर Ti-VCT पेट्रोल और 1.5-लीटर TDCi डीज़ल इंजन शामिल है।
कंपनी 1.5-लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन का इस्तेमाल EcoSport में भी करती है। Ford Figo Aspire का बाज़ार में मुक़ाबला Swift Dzire, Honda Amaze, Hyundai Xcent और Tata Zest से होगा।
लॉन्च का समय: अगस्त मध्य तक
अनुमानित कीमत: 5.30 लाख रुपये से लेकर 9.50 लाख रुपये तक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मारुति सुजुकी एस-क्रॉस, फोर्ड फिगो एस्पायर, फोर्ड की नई कार, फिएट एबार्थ, Maruti Suzuki S-Cross, Fiat Abarth 595 Competizione, Ford Figo Aspire