विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2015

BMW बना रहा है ऐसी कार, जो चलेगी एक लिटर में 250 किलोमीटर

BMW बना रहा है ऐसी कार, जो चलेगी एक लिटर में 250 किलोमीटर
नई दिल्ली: एक ओर जहां भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार भी सिर्फ 27.62 किलोमीटर का माइलेज देती है वहीं BMW जैसी लग्ज़री कार बनाने वाली कंपनी एक ऐसी कार पर काम कर रही है, जिसकी माइलेज के बारे में सुनकर आप चौंक जाएंगे। खबरों के मुताबिक BMW एक कार बना रही है, जो 250 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।

खबरों के मुताबिक BMW की Bimmer कार 4 सीटर होगी और इसकी बॉडी कार्बन-फाइबर प्लास्टिक से बनी होगी। इस कार का वज़न 1200 किलोग्राम से भी कम होगा। अगर गाड़ी की पावर की बात करें तो कार में एक इलेक्ट्रिक मोटर और 2-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा होगा।

आपको बता दें कि Volkswagen की XL1 भी 111 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। XL1 में 800cc TDI 2-सिलिंडर डीज़ल इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। एक ओर जहां TDI 47 बीएचपी की ताकत देता है तो वहीं इलेक्ट्रिक मोटर 27 बीएचपी की ताकत देता है। कुल मिलाकर XL1 में लगाया गया इंजन 74 बीएचपी की ताकत देता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीएमडब्ल्यू, एक लीटर में 250 किलोमीटर, बीएमडब्ल्यू कार, BMW, BMW Car
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com