विज्ञापन
This Article is From May 29, 2015

BMW 6 Series Gran Coupe का फेसलिफ्ट लॉन्च, कीमत 1.15 करोड़

BMW 6 Series Gran Coupe का फेसलिफ्ट लॉन्च, कीमत 1.15 करोड़
BMW इंडिया ने शुक्रवार को 6 Series Gran Coupe का फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च कर दिया। BMW इंडिया ब्राइडल फैशन वीक 2015 के दौरान इस गाड़ी को लॉन्च किया गया। इस गाड़ी के दो वेरिएंट 640d Eminance और 640d Design Pure Experince को बाजार में उतारा गया है। इस शानदार कार की कीमत 1.15 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है।

गाड़ी के लुक में छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं। इस गाड़ी में नया किडनी ग्रिल, नया बंपर, नया एलॉय व्हील और LED मल्टी-बीम लैंप्स लगाए गए हैं। 6 Series Gran Coupe का अपडेटेड वर्जन चार रंगों में उपलब्ध होगा, जिसमें Melbourne Red, Mediterranean Blue, Cashmere Silver और Glacier River शामिल हैं। गाड़ी का इंटीरियर बहुत हद तक मौजूदा मॉडल से मेल खाता है। हालांकि इस नए मॉडल में नया डुअल टोन लेदर अपहोल्सटरी और हेड-अप डिस्प्ले लगाया गया है।

BMW की इस गाड़ी में 3.0 लीटर, 6 सिलिंडर, इन-लाइन डीजल पावरट्रेन इंजन लगाया गया है जो पहले वाली मॉडल में भी लगाया जा चुका है। यह मॉडल 8-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस है। गाड़ी का इंजन 313 बीएचपी और 630Nm की ताकत देता है। इस मजबूत इंजन की बदौलत गाड़ी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज 5.4 सेकेंड में पकड़ लेती है। गाड़ी की अधिकतम स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

BMW 6 Series Gran Coupe की कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
640d Eminence - 1,14,90,000 रुपये
640d Design Pure Experience - 1,21,90,000 रुपये

गाड़ी की लंबाई : 5007mm
चौड़ाई : 1894mm
ऊंचाई : 1392mm

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
BMW, 6 Series Gran Coupe, इंडिया ब्राइडल फैशन वीक