ग्रेटर नोएडा:
दिल्ली ऑटो एक्स्पो के दूसरे दिन Fiat ने Punto Pure को लॉन्च किया। इस कार की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 4.49 लाख रुपये से लेकर 5.59 लाख रुपये तक रखी गई है।
Fiat Punt Pure के स्पेसिफिकेशन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। ये कार 1.2-लीटर FIRE पेट्रोल इंजन और 1.3-लीटर डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ आएगी। गाड़ी का पेट्रोल इंजन 67 बीएचपी की ताकत और 96Nm का टॉर्क देता है वहीं, इसका डीज़ल इंजन 75 बीएचपी की ताकत देता है। दोनों ही इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
गाड़ी की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये कार तीन रंगों में उपलब्ध होगी। कार के टॉप वेरिएंट में ABS और फ्रंट एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। ये कार लिमिटेड पीरियड के लिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
इस दौरान Fiat ने Punto Pure के अलावा Linea 125S और Fiat Urban Cross को भी शोकेस किया। ये दोनों कारें भी बहुत जल्द बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी।
Fiat Punt Pure के स्पेसिफिकेशन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। ये कार 1.2-लीटर FIRE पेट्रोल इंजन और 1.3-लीटर डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ आएगी। गाड़ी का पेट्रोल इंजन 67 बीएचपी की ताकत और 96Nm का टॉर्क देता है वहीं, इसका डीज़ल इंजन 75 बीएचपी की ताकत देता है। दोनों ही इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
गाड़ी की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये कार तीन रंगों में उपलब्ध होगी। कार के टॉप वेरिएंट में ABS और फ्रंट एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। ये कार लिमिटेड पीरियड के लिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
इस दौरान Fiat ने Punto Pure के अलावा Linea 125S और Fiat Urban Cross को भी शोकेस किया। ये दोनों कारें भी बहुत जल्द बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं