विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2015

अगले एक साल में लॉन्च होगी आपके बजट वाली ये 3 कॉम्पैक्ट SUV

अगले एक साल में लॉन्च होगी आपके बजट वाली ये 3 कॉम्पैक्ट SUV
Mahindra TUV 3OO
भारत में कॉम्पैक्ट SUV का क्रेज़ तेज़ी से बढ़ रहा है। साल 2013 में Renault Duster और उसके ठीक बाद Ford EcoSport के लॉन्च के बाद से ही इस सेगमेंट में कई कंपनियों ने गाड़ियां लॉन्च कर दी हैं। लेकिन ये सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ क्योंकि आने वाले दिनों में इस सेगमेंट में कई नई गाड़ियां लॉन्च होने वाली हैं।

हाल ही में लॉन्च हुई Hyundai Creta को लोगों ने बेहद पसंद किया है। कंपनी पहले ही महीने में Creta की 6,700 यूनिट बेचने में सफल रही है। हम आपको उन कॉम्पैक्ट SUV के बारे में बताते हैं जो अगले एक साल के भीतर भारत में लॉन्च कर दी जाएगी।

Maruti Suzuki Vitara
इस कार की पहली झलक 2014 पेरिस मोटर शो में देखने को मिली थी। प्रोडक्शन रेडी Vitara को iV-4 कॉन्सेप्ट पर तैयार किया गया है। iV-4 में XA Alpha प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि भारत में लॉन्च होने वाली गाड़ी का नाम Vitara होगा ना की XA Alpha। हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि Maruti Suzuki की ये नई गाड़ी 4 मीटर की होगी या उससे कम। क्योंकि टेस्टिंग के दौरान Vitara मीटर से कम दिख रही थी।

अगर ऐसा होता है तो हो सकता है कंपनी इसकी कीमत कम रखे। Vitara में 1.3-लीटर DDiS इंजन लगाया गया है जिसका इस्तेमाल कंपनी Swift, Swift Dzire, S-Cross और Ciaz में भी करती है।

लॉन्च का समय: फरवरी 2016
अनुमानित कीमत: 7 से 10 लाख रुपये

Honda BR-V
Honda भी एक Compact SUV पर काम कर रही है जिसे Brio के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। आपको बता दें कि ये नई Compact SUV जिसका कोड नेम '2SJ' रखा गया था, पिछले महीने टेस्टिंग के लिए भारत भी लाई गई थी। BR-V एक सब-4 मीटर गाड़ी होगी लेकिन इसके बावजूद ये गाड़ी 7 सीटर होगी। BR-V के इंजन की बात करें तो इस गाड़ी में 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन लगाया है जिसका इस्तेमाल कंपनी City में भी करती है।

लॉन्च का समय: 2016 के शुरुआती महीनों में
अनुमानित कीमत: 6.50 से लेकर 10 लाख रुपये तक

Mahindra TUV300
हमने आपको हाल ही में ये बताया था कि Mahindra जल्द ही सब-4 मीटर सेगमेंट में एक नई SUV लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस नई SUV को TUV3OO के नाम से जाना जाएगा। TUV 3OO एक सब-4 मीटर 7 सीटर कॉम्पैक्ट SUV होगी। इसे Quanto की लाइन पर ही तैयार किया गया है। इस कार में भी 5 पैसेंजर सीट और 2 साइड फेसिंग जंप सीट लगी होगी। TUV 3OO में mHawk इंजन लगा होगा जिसे mHawk80 नाम से जाना जाएगा। इस इंजन को कंपनी के चेन्नई प्लांट में तैयार किया गया है।

लॉन्च का समय: सिंतबर-अक्टूबर 2015
अनुमानित कीमत: 6 ms 8.50 लाख रुपये


इन तीन गाड़ियों के अलावे भी Hyundai और Mahindra एक सब-कॉम्पैक्ट SUV अगले साल तक लॉन्च कर सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mahindra TUV3OO, Maruti Suzuki Vitara, Vitara, Honda BR-V Compact SUV, महिंद्रा टीयूवी 300, महिंद्रा, मारुति सुज़ुकी, वितारा, बीआर-वी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com