Abarth Punto Evo
Fiat 19 अक्टूबर को Punto के पावरफुल वर्ज़न को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। Punto को Fiat के परफॉरमेंस ब्रांड 'Abarth' के तहत बाज़ार में उतारा जा रहा है। उम्मीद है कि इस कार की कीमत 10 लाख रुपये से कम होगी। बीते दिनों कंपनी ने इस कार की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी थी।
Punto Evo के इस परफॉर्मेंस वर्ज़न में 1.4-लीटर T-Jet टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 145 बीएचपी की ताकत देगा। इसी इंजन का इस्तेमाल Abarth Avventura में भी किया जाएगा। आपको बता दें कि फिलहाल Punto Evo 1.2-लीटर, 1.4-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.3-लीटर मल्टीजेट डीज़ल इंजन के साथ बाज़ार में मौजूद है।
बाज़ार में Abarth Punto का मुकाबला Volkswagen Polo GT TSI से होगा। Abarth Punto को Fiat के किसी भी डीलरशिप में जाकर 50 हज़ार रुपये में बुक किया जा सकता है। Abarth Punto Evo देश की सबसे पावरफुल हैचबैक कार होगी।
Punto Evo के इस परफॉर्मेंस वर्ज़न में 1.4-लीटर T-Jet टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 145 बीएचपी की ताकत देगा। इसी इंजन का इस्तेमाल Abarth Avventura में भी किया जाएगा। आपको बता दें कि फिलहाल Punto Evo 1.2-लीटर, 1.4-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.3-लीटर मल्टीजेट डीज़ल इंजन के साथ बाज़ार में मौजूद है।
बाज़ार में Abarth Punto का मुकाबला Volkswagen Polo GT TSI से होगा। Abarth Punto को Fiat के किसी भी डीलरशिप में जाकर 50 हज़ार रुपये में बुक किया जा सकता है। Abarth Punto Evo देश की सबसे पावरफुल हैचबैक कार होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं