Ford Endeavour
न्यू जेनेरेशन Ford Endeavour लॉन्च के लिए तैयार है। Ford की इस नई एसयूवी को आज लॉन्च किया जाएगा। Ford की इस एसयूवी का लंबे वक्त से इंतज़ार किया जा रहा है।
Ford ने पिछले साल ही ये ऐलान किया था कि इस वित्तीय वर्ष में कंपनी तीन नई गाड़ियों को भारतीय बाज़ार में लॉन्च करेगी। Ford Figo Aspire और Figo हैचबैक को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है।
Ford Endeavour को कंपनी के T6 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। गाड़ी दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी जिसमें 2.2-लीटर, 4 सिलिंडर डीज़ल और 3.2-लीटर, 5 सिलिंडर डीज़ल इंजन शामिल है। जहां 2.2-लीटर डीज़ल इंजन 158 बीएचपी की ताकत और 385Nm का टॉर्क देगा वहीं 3.2-लीटर डीज़ल इंजन 197 बीएचपी और 470Nm का टॉर्क देगा।
इस गाड़ी में 18-इंच एलॉय व्हील लगाए गए हैं। एसयूवी की लंबाई 4892mm, चौड़ाई 1860mm और ऊंचाई 1837mm है। वहीं इसका ग्राउंड क्लियरेंस 225mm का है। इसके अलावा इसमें LED लैंप, मल्टी फंक्शन डिस्प्ले, रिमोट की एंट्री, पावर विंडो, एंटी पिंच, रियर पार्किंग सेंसर, रेन सेंसिंग वाइपर, डुअल-ज़ोन एसी, क्लाइमेट कंट्रोल, पावर फोल्डिंग थर्ड रो सीट और टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
सुरक्षा के लिए गाड़ी को डुअल फ्रंट एयरबैग, साइड एयरबैग, कर्टेन एयरबैग, ड्राइवर-नी एयरबैग, एबीएस (ABS) और ईबीडी (EBD) जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस किया गया है।
मुख्य मुकाबला: Toyota Fortuner, Chevrolet TrailBlazer, Mitshubishi Pajero Sport और Hyundai Santa Fe
अनुमानित कीमत: 22 लाख रुपये से लेकर 27 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम)
Ford ने पिछले साल ही ये ऐलान किया था कि इस वित्तीय वर्ष में कंपनी तीन नई गाड़ियों को भारतीय बाज़ार में लॉन्च करेगी। Ford Figo Aspire और Figo हैचबैक को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है।
Ford Endeavour को कंपनी के T6 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। गाड़ी दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी जिसमें 2.2-लीटर, 4 सिलिंडर डीज़ल और 3.2-लीटर, 5 सिलिंडर डीज़ल इंजन शामिल है। जहां 2.2-लीटर डीज़ल इंजन 158 बीएचपी की ताकत और 385Nm का टॉर्क देगा वहीं 3.2-लीटर डीज़ल इंजन 197 बीएचपी और 470Nm का टॉर्क देगा।
इस गाड़ी में 18-इंच एलॉय व्हील लगाए गए हैं। एसयूवी की लंबाई 4892mm, चौड़ाई 1860mm और ऊंचाई 1837mm है। वहीं इसका ग्राउंड क्लियरेंस 225mm का है। इसके अलावा इसमें LED लैंप, मल्टी फंक्शन डिस्प्ले, रिमोट की एंट्री, पावर विंडो, एंटी पिंच, रियर पार्किंग सेंसर, रेन सेंसिंग वाइपर, डुअल-ज़ोन एसी, क्लाइमेट कंट्रोल, पावर फोल्डिंग थर्ड रो सीट और टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
सुरक्षा के लिए गाड़ी को डुअल फ्रंट एयरबैग, साइड एयरबैग, कर्टेन एयरबैग, ड्राइवर-नी एयरबैग, एबीएस (ABS) और ईबीडी (EBD) जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस किया गया है।
मुख्य मुकाबला: Toyota Fortuner, Chevrolet TrailBlazer, Mitshubishi Pajero Sport और Hyundai Santa Fe
अनुमानित कीमत: 22 लाख रुपये से लेकर 27 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं