विज्ञापन
This Article is From May 25, 2015

शानदार फीचर्स के साथ महिंद्रा ने उतारी नई XUV 500, कीमत 11.21 लाख

शानदार फीचर्स के साथ महिंद्रा ने उतारी नई XUV 500, कीमत 11.21 लाख
महिंद्रा एंड महिंद्रा की मशहूर SUV XUV 500 का मॉडल
नई दिल्ली: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सोमवार को अपनी मशहूर SUV XUV 500 का फेसलिफ्ट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस नए मॉडल की कीमत 11.21 लाख रुपये से लेकर 15.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक रखी है। नए वर्जन में 31 नए फीचर्स को शामिल किया है। अपडेटेड मॉडल के साथ-साथ कंपनी ने टॉप वेरिएंट W10 को भी लॉन्च किया है, जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपये रखी गई है।

अगर गाड़ी के लुक की बात करें तो इस नए मॉडल में नया फ्रंट फेसिया, क्रोम ग्रिल, नए हेडलैंप्स, L-शेप्ड क्रोम फॉग लैंप हाउसिंग और S-शेप्ड LED डे टाइम रनिंग लैंप लगाया गया है। गाड़ी के पिछले हिस्से में भी कुछ नई चीजें मसलन, नए रियर डोर और नंबर प्लेट में क्रोम का इस्तेमाल किया गया है।

हालांकि गाड़ी का पिछला हिस्सा काफी हद तक मौजूदा मॉडल की तरह ही दिखता है। गाड़ी का की-केबिन भी बहुत हद तक पिछले मॉडल की तरह ही है। हालांकि डैशबोर्ड की थीम और शेड में थोड़ा बदलाव जरूर किया गया है।

XUV 500 के इस नए मॉडल में कई आकर्षक फीचर्स को शामिल किया गया है। गाड़ी में इंजन को स्टार्ट और स्टॉप करने के लिए बटन, 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट, नया इंफोटेनमेंट, रिवर्स पार्किंग कैमरा, अपडेटेड नेविगेशन सिस्टम, अल्युमीनियम फीनिश पेडल्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 17 इंच एलॉय व्हील, सनरूफ जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। हालांकि आपको ज्यादातर फीचर्स टॉप एंड वेरिएंट में ही मिल सकेंगे।

कंपनी का दावा है कि उन्होंने राइड क्वालिटी को और भी बेहतर बनाने के लिए इस गाड़ी के सस्पेंशन सेटअप को और भी बेहतर बनाया है। गाड़ी के ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम) सिस्टम को भी अपडेट किया गया है, जो हाई-स्पीड में भी गाड़ी का बैलेंस बनाए रखने में मदद करता है।

XUV 500 में लगे 2.2 mHawk इंजन पहले वाली मॉडल की तरह की पावर आउटपुट देता है। लेकिन जहां तक माइलेज का सवाल है तो इसे 15 किलोमीटर प्रति लीटर से बढ़ाकर 16 किलोमीटर प्रति लीटर किया गया है।

XUV 500 फेसलिफ्ट की खासियत:
- नया क्रोम ग्रिल
- नए हेडलैंप्स (ब्लैक ट्रीटमेंट के साथ)
- L-शेप्ड क्रोम फिनिश्ड फॉग लैंप हाउसिंग
- S-शेप्ड LED डे टाइम रनिंग लैंप्स
- नया रियर डोर
- नंबर प्लेट में क्रोम का इस्तेमाल
- नया डैशबोर्ड
- इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन
- 7 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम
- रिवर्स पार्किंग कैमरा
- अपडेटेड नेविगेशन सिस्टम
- अल्युमीनियम फिनिश पेडल्स
- 17 इंच एलॉय व्हील
- सनरूफ
- अपडेटेड सस्पेंशन

महिंद्रा XUV 500 कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली):
W4: 11.21 लाख रुपये
W6: 12.48 लाख रुपये
W8: FWD: 14.18 लाख रुपये, AWD: 14.99 लाख रुपये
W10: 14.99 लाख रुपये, AWD: 15.99 लाख रुपये

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महिंद्रा एंड महिंद्रा, SUV XUV 500, XUV 500 के फीचर्स, XUV 500 फेसलिफ्ट, XUV 500 कीमत, Mahindra And Mahindra, XUV 500 Features, Price Of XUV 500, XUV 500 Facelift
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com