विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2015

Hero Hunk फेसलिफ्ट लॉन्च, कीमत 69,725 रुपये

Hero Hunk फेसलिफ्ट लॉन्च, कीमत 69,725 रुपये
Hero Hunk
देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी Hero ने गुरुवार को Hunk फेसलिफ्ट को बाज़ार में लॉन्च कर दिया। Hero Hunk के सिंगल डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 69,725 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है तो वहीं इसके फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 72,825 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

हालांकि Hero Hunk फेसलिफ्ट के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई थी। लेकिन Hero MotoCorp ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर इस नई बाइक को लिस्ट कर दिया है। बताया जा रहा है कि Hero Hunk का नया मॉडल जल्द ही डीलर के यहां मौजूद होगा।

कुल मिलाकर Hero Hunk फेसलिफ्ट का डिजाइन पिछले मॉडल की तरह ही है। नई बाइक में नए कलर ऑप्शन के साथ साथ नया बॉडी ग्राफिक्स लगाया गया है। साथ ही नया एनालॉग टेकोमीटर, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर भी लगाया गया है। इस बाइक में जो सबसे बड़ा बदलाव किया गया है, वो है इसका इंजन। नई Hunk में इंजन को ट्यून किया गया है ताकि वो पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा ताकत दे सके।

Hero Hunk में 150cc सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 15.6 बीएचपी की ताकत और 13.5Nm का टॉर्क देता है। रियर सस्पेंशन भी नया लगाया गया है।

बाइक का फ्रंट डिस्क ब्रेक 240mm और रियर डिस्क 220mm का है। बाइक में 18 इंच के ट्यूबलेस टायर लगाए गए हैं। Hero Hunk छह रंगो में उपलब्ध होगी। इस बाइक का बाज़ार में मुकाबला Honda CB Unicorn 160, Bajaj Pulsar 150 और Yamaha FZ सीरीज़ की बाइक से होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hero, Hero Bike, Hero Hunk, Hero Hunk Facelift, हीरो, हीरो बाइक, हीरो हंक, हीरो हंक फेसलिफ्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com