
Golden Girl' Hima Das: ट्विटर पर फैन्स से बात करते हुए भारत की महिला धावक हिमा दास (Hima Das) ने कहा है कि उनका सपना ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने का है. बता दें कि ट्विटर पर अपने फैन्स से हिमा दास (Hima Das) ने सवाल-जवाब सत्र में हिस्सा लिया. उस दौरान फैन्स ने उनसे अपना सवाल किया. सवाल-जवाब सत्र के दौरान हिमा ने भारतीय महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को अपना आदर्श माना और कहा कि वो मेरे और कई खिलाड़ियों के प्रेरणादायक हैं, उन्होंने ही हमें सपना देखना सिखाया और उसे पूरा करने का जज्बा भी सिखाया. हिमा इस लॉकडाउन के समय योगा, मेडिटेशन कर रही हैं और शांत तथा सकारात्मक रहने पर ध्यान दे रही हैं. इतना ही नहीं हिमा ने एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) के काम की तारीफ भी ट्वीट के जरिए की और उन्होंने कहा कि सोनू भाइया मजदूरों की मदद के लिए जो काम कर रहे हैं उनके लिए मैं उन्हें सलाम करती हूं.
There are lot of people who have supported me so far starting from my father, Coach Galina, coach Nippon sir, Nabajit sir, AFI and the Govt of India as well as Assam Govt for supporting me. https://t.co/NZIDFDITnt
— Hima MON JAI (@HimaDas8) May 26, 2020
My biggest inspiration is @sachin_rt sir.
— Hima MON JAI (@HimaDas8) May 26, 2020
Dream is to win Gold in Olympics. https://t.co/IBslvMlrxm
As well all know @SonuSood bhaiya is doing excellent work by helping migrant workers. I salute him for his heroic efforts. https://t.co/HGoogtm9ek
— Hima MON JAI (@HimaDas8) May 26, 2020
Given it to my father. I have reached at this stage because of him. https://t.co/dccgW1AysP
— Hima MON JAI (@HimaDas8) May 26, 2020
Yes I am preparing for Tokyo Olympics. https://t.co/SPWQ6jNG3J
— Hima MON JAI (@HimaDas8) May 26, 2020
'ढिंग एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर भारत की महिला धावक हिमा दास ने ट्विटर पर अपने शुरूआती लाइफ को लेकर भी बात की और फैन्स के सवालों के जवाब के दौरान बताया कि उनके पिता ने काफी सपोर्ट किया. हिमा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच और भारतीय सरकार को भी दिया है. बता दें कि फैन्स के बीच हिमा दास गोल्डन गर्ल के तौर पर भी जानी जाती हैं.
I always run to improve my time, never thought of medal before the start. My aim is always to improve my time. https://t.co/Q8pz2syq4P
— Hima MON JAI (@HimaDas8) May 26, 2020
During this lockdown i have spent time doing Yoga and other exercises suggested by coaches to keep myself fit. Meditation is also a part of my routine which is really helping me alot to stay positive. https://t.co/5jv4nac8PU
— Hima MON JAI (@HimaDas8) May 26, 2020
I am working hard, will try my best as soon as I can https://t.co/5Mhv5vwQj9
— Hima MON JAI (@HimaDas8) May 26, 2020
गौरतलब है कि एशियाई खेल के दौरान हिमा दास ने 50.79 सेकंड में अपनी रेस पूरी की थी जो उनका निजी सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस है. कोरोनावायरस (Coronavirus) के साथ टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है. टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) अब अगले साल यानि 2021 को 23 जुलाई से खेला जाएगा जो 8 अगस्त तक चलेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं