विज्ञापन
This Article is From May 26, 2020

ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना चाहती हैं भारत की 'गोल्डन गर्ल' हिमा दास

हिमा दास (Hima Das) ने कहा है कि उनका सपना ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने का है. बता दें कि ट्विटर पर अपने फैन्स से हिमा दास (Hima Das) ने सवाल-जवाब सत्र में हिस्सा लिया

ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना चाहती हैं भारत की 'गोल्डन गर्ल' हिमा दास
हिमा दास का सपना ओलंपिक में जीतना है गोल्ड मेडल
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हिमा दास का सपना ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने का
ट्विटर पर फैन्स के साथ सवाल-जवाब सत्र में बोलीं
सचिन तेंदुलकर को मानती हैं प्रेरणादायक

Golden Girl' Hima Das: ट्विटर पर फैन्स से बात करते हुए भारत की महिला धावक हिमा दास (Hima Das) ने कहा है कि उनका सपना ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने का है. बता दें कि ट्विटर पर अपने फैन्स से हिमा दास (Hima Das) ने सवाल-जवाब सत्र में हिस्सा लिया. उस दौरान फैन्स ने उनसे अपना सवाल किया. सवाल-जवाब सत्र के दौरान हिमा ने भारतीय महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को अपना आदर्श माना और कहा कि वो मेरे और कई खिलाड़ियों के प्रेरणादायक हैं, उन्होंने ही हमें सपना देखना सिखाया और उसे पूरा करने का जज्बा भी सिखाया. हिमा इस लॉकडाउन के समय योगा, मेडिटेशन कर रही हैं और शांत तथा सकारात्मक रहने पर ध्यान दे रही हैं.  इतना ही नहीं हिमा ने एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) के काम की तारीफ भी ट्वीट के जरिए की और उन्होंने कहा कि सोनू भाइया मजदूरों की मदद के लिए जो काम कर रहे हैं उनके लिए मैं उन्हें सलाम करती हूं.

'ढिंग एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर भारत की महिला धावक हिमा दास ने ट्विटर पर अपने शुरूआती लाइफ को लेकर भी बात की और फैन्स के सवालों के जवाब के दौरान बताया कि उनके पिता ने काफी सपोर्ट किया. हिमा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच और भारतीय सरकार को भी दिया है. बता दें कि फैन्स के बीच हिमा दास गोल्डन गर्ल के तौर पर भी जानी जाती हैं. 

गौरतलब है कि एशियाई खेल के दौरान हिमा दास ने 50.79 सेकंड में अपनी रेस पूरी की थी जो उनका निजी सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस है. कोरोनावायरस (Coronavirus) के साथ टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic)  को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है. टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) अब अगले साल यानि 2021 को 23 जुलाई से खेला जाएगा जो 8 अगस्त तक चलेगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com