• होम
  • ज्योतिष
  • सूर्यास्त के समय जरूर करें ये काम घर की सुख शांति रहेगी बनी, देवी लक्ष्मी का बरसेगा आशीर्वाद

सूर्यास्त के समय जरूर करें ये काम घर की सुख शांति रहेगी बनी, देवी लक्ष्मी का बरसेगा आशीर्वाद

Sunset vastu : सूर्य अस्त से जुड़ी कुछ मान्यताएं हैं जिसको अपनाने से जीवन में देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है. तो चलिए जानते हैं सूर्यास्त के समय क्या-क्या करना चाहिए. 

Written by , Edited by Updated : March 12, 2023 10:10 AM IST
सूर्यास्त के समय जरूर करें ये काम घर की सुख शांति रहेगी बनी, देवी लक्ष्मी का बरसेगा आशीर्वाद
Sunset vastu niyam : सूर्यास्त के समय आप घर में अंधेरा कभी ना रखें. इससे देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Sunset vastu tips : घर की सुख-शांति के लिए लोग बहुत कुछ करते हैं, सुबह शाम घर में पूजा पाठ करते हैं, ताकि घर की ऊर्जा सकारात्मक बनी रहे. इसके अलावा दिन की शुरुआत लोग सूर्य को अर्घ्य देने के साथ करते हैं. ऐसा करने से सूर्य मजबूत तो होता ही है कुंडली में साथ में बीमारियों से भी आपका शरीर बचा रहता है. इसके अलावा सूर्य अस्त से जुड़ी कुछ मान्यताएं हैं जिसको अपनाने से जीवन में देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है. तो चलिए जानते हैं सूर्यास्त के समय क्या-क्या करना चाहिए. 

सूर्यास्त के समय क्या करें

  • सूर्यास्त के समय आप घर में अंधेरा कभी ना रखें. इससे देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. सूर्यास्त के समय मुख्य द्वार और मंदिर में दीपक जरूर जलाएं. वहीं, सूर्यास्त के समय सोना नहीं चाहिए. इससे दरिद्रता आती है. 

  • सूर्योदय को प्रणाम तो करते ही हैं आप सूर्यास्त को भी नमस्कार करें. ऐसा करना अच्छा माना जाता है. ऐसा करने से घर में सुख शांति बनी रहती है. अगर आप सूर्यास्त के समय कहीं से लौट रहे हैं तो खाली हाथ लेकर घर में ना आएं.

  • सूर्यास्त के समय अपने पूर्वजों को प्रणाम करें. उनकी तस्वीर के सामने दीपक जरूर जलाएं, इससे पितरों का आशीर्वाद उन पर बना रहेगा. समस्याओं से निजात मिले. वहीं, सूर्यास्त के बाद कभी नहाना नहीं चाहिए. 

  • सूर्यास्त के बाद भी नाखून नहीं काटना चाहिए. इससे दुख दरिद्र घर कर लेता है. आपको बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में नाखून काटने के लिए सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार का दिन अच्छा माना गया है. इससे जीवन में सुख शांति बनी रहती है. इससे सकारात्मकता बनी रहती है जीवन में. वहीं एक चीज नाखून काटने के लिए दिन का समय ही चुनें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)