• होम
  • ज्योतिष
  • Tulsi Plant Vastu: घर में इन 5 जगहों पर नहीं रखना चाहिए तुलसी का पौधा, बढ़ सकती है आर्थिक परेशानियां और नेगेटिविटी

Tulsi Plant Vastu: घर में इन 5 जगहों पर नहीं रखना चाहिए तुलसी का पौधा, बढ़ सकती है आर्थिक परेशानियां और नेगेटिविटी

Tulsi Vastu Shastra: तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना जाता है और इसे घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. मान्यता है कि तुलसी से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और परिवार में सुख शांति आती है.

Written by Updated : January 13, 2026 4:25 PM IST
Tulsi Plant Vastu: घर में इन 5 जगहों पर नहीं रखना चाहिए तुलसी का पौधा, बढ़ सकती है आर्थिक परेशानियां और नेगेटिविटी
तुलसी वास्तु शास्त्र
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Tulsi Vastu Tips: तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना जाता है और इसे घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. मान्यता है कि तुलसी से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और परिवार में सुख शांति आती है. यही वजह है कि कई लोग तुलसी को घर के किसी भी कोने में रख देते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी का पौधा हर जगह रखना शुभ नहीं माना जाता है. गलत स्थान पर तुलसी रखने से इसका सकारात्मक असर कम हो सकता है और घर में धन हानि, कलह और मानसिक तनाव जैसी परेशानियां बढ़ सकती हैं. इसलिए तुलसी को घर में सही जगह पर रखना बेहद जरूरी होता है. आइए जानते हैं उन 5 जगहों के बारे में जहां भूलकर भी तुलसी का पौधा नहीं रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Office Vastu Tips: सफलता और तरक्की पाने के लिए आजमाएं ये 4 वास्तु उपाय, नेगेटिविटी होगी दूर, बढ़ेगा कॉन्फिडेंस

1. बेडरूम

वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम आराम और निजी जीवन का स्थान होता है. तुलसी में पॉजिटिव एनर्जी होती है जो सोते समय व्यक्ति की ऊर्जा को प्रभावित करती है. इससे नींद में खलल, मानसिक तनाव और वैवाहिक जीवन में मतभेद बढ़ सकते हैं. कई बार इससे पति पत्नी के बीच गलतफहमियां भी बढ़ जाती हैं. इसलिए अपने बेडरूम में तुलसी रखना अशुभ माना जाता है.

2. रसोई या किचन

रसोई को अग्नि तत्व से जुड़ा माना जाता है. तुलसी की पवित्र ऊर्जा जब रसोई की अग्नि ऊर्जा से टकराती है तो वास्तु दोष बनता है. इससे अनावश्यक खर्च, भोजन खराब होने और पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए किचन में तुलसी का पौधा नहीं रखना चाहिए.

3. बाथरूम या टॉयलेट के पास

बाथरूम और टॉयलेट को घर का अशुद्ध स्थान माना जाता है. यहां तुलसी रखने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और तुलसी की पवित्रता प्रभावित होती है. इसका असर घर के स्वास्थ्य, धन और आपसी संबंधों पर पड़ सकता है.

4. मुख्य द्वार के ठीक सामने

मुख्य द्वार से घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है. यदि तुलसी को दरवाजे के ठीक सामने रखा जाए तो ऊर्जा का प्रवाह रुक सकता है. इससे आर्थिक परेशानियां और नकारात्मकता बढ़ सकती है.

5. घर के अंदर अंधेरी जगह पर

तुलसी को सूर्य प्रकाश की जरूरत होती है. अंधेरी या बंद जगह पर रखने से पौधा कमजोर होता है और इसका शुभ प्रभाव कम हो जाता है.

तुलसी रखने का सही स्थान और नियम

वास्तु के अनुसार तुलसी को पूर्व या उत्तर पूर्व दिशा में आंगन या पूजा स्थान के पास रखना सबसे शुभ माना जाता है. रोज सुबह तुलसी को जल दें और साफ सुथरा रखें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.