• होम
  • ज्योतिष
  • Office Vastu Tips: सफलता और तरक्की पाने के लिए आजमाएं ये 4 वास्तु उपाय, नेगेटिविटी होगी दूर, बढ़ेगा कॉन्फिडेंस

Office Vastu Tips: सफलता और तरक्की पाने के लिए आजमाएं ये 4 वास्तु उपाय, नेगेटिविटी होगी दूर, बढ़ेगा कॉन्फिडेंस

Vastu Tips: अगर मेहनत के बाद भी ऑफिस में तरक्की नहीं मिल रही है तो वास्तु दोष इसकी वजह हो सकता है. 2026 में ऑफिस के ये 4 आसान वास्तु उपाय करियर को नई दिशा दे सकते हैं.

Written by Updated : January 08, 2026 9:14 PM IST
Office Vastu Tips: सफलता और तरक्की पाने के लिए आजमाएं ये 4 वास्तु उपाय, नेगेटिविटी होगी दूर, बढ़ेगा कॉन्फिडेंस
ऑफिस वास्तु टिप्स
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Office Vastu Tips: कई लोग दिन-रात मेहनत करते हैं लेकिन फिर भी ऑफिस में पहचान, तारीफ या प्रमोशन से दूर रह जाते हैं. ऐसे में मन में सवाल उठता है कि आखिर कमी कहां रह जाती है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, हमारे काम करने की जगह की ऊर्जा हमारे करियर पर सीधा असर डालती है. अगर ऑफिस का माहौल नेगेटिव हो तो मेहनत के बावजूद परिणाम कमजोर मिलते हैं. 2026 में करियर को नई रफ्तार देने के लिए ऑफिस के छोटे-छोटे वास्तु उपाय बहुत काम आ सकते हैं. आइए जानते हैं इन वास्तु उपायों के बारे में...

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: कर्ज से हो गए हैं परेशान? अपनाएं ये 5 वास्तु उपाय, दूर होंगी आर्थिक समस्याएं

1. ऑफिस में बैठने की सही दिशा

वास्तु में दिशा को बहुत अहम माना गया है. काम करते समय चेहरा उत्तर या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए. उत्तर दिशा धन और अवसरों की दिशा मानी जाती है जबकि पूर्व दिशा मान-सम्मान और पॉजिटिव एनर्जी देती है. ध्यान रखें कि कुर्सी की पीठ मुख्य दरवाजे की ओर न हो. पीठ पीछे मजबूत दीवार होना सपोर्ट और आत्मविश्वास बढ़ाता है.

2. ऑफिस डेस्क की सफाई और व्यवस्था

वर्क डेस्क सीधा आपके करियर को दर्शाती है. टेबल पर बेकार फाइलें, पुराने कागज और कचरा जमा न होने दें. उत्तर-पूर्व कोना हमेशा साफ रखें. यहां पानी की बोतल या क्रिस्टल पिरामिड रखा जा सकता है. लैपटॉप या कंप्यूटर को दक्षिण-पूर्व कोने में रखना शुभ माना जाता है.

3. शुभ पौधे और सकारात्मक प्रतीक

ऑफिस में छोटे पौधे पॉजिटिव माहौल बनाते हैं. डेस्क पर बैम्बू या मनी प्लांट रखें. ये तनाव कम करते हैं और ग्रोथ को दर्शाते हैं. दौड़ते घोड़े या ऊंचे पहाड़ों की तस्वीर लक्ष्य और प्रगति का संकेत देती है. कैक्टस या कांटेदार पौधों से दूरी बनाएं क्योंकि ये वो नेगेटिविटी लाते हैं.

4. रोशनी और रंगों का सही चुनाव

ऑफिस में अच्छी रोशनी जरूरी है. अंधेरा आलस और रुकावट बढ़ाता है. ध्यान रखें कि क्रीम, सफेद या हल्का नीला रंग शांति और फोकस देता है. साथ ही बहुत गहरे रंगों से बचें. इसके अलावा टूटे पेन या बंद घड़ी न रखें क्योंकि ये तरक्की रोकते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.